Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ग्रीन और ख्वाजा के बीच हुई वर्तमान सीरीज की सबसे बड़ी साझेदारी
ख्वाजा और ग्रीन के बीच हुई बड़ी साझेदारी (फोटो: ट्विटर/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ग्रीन और ख्वाजा के बीच हुई वर्तमान सीरीज की सबसे बड़ी साझेदारी

Mar 10, 2023
10:53 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच वर्तमान सीरीज में किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। दोनों ने मिलकर खबर लिखे जाने तक 136 रन बना लिए हैं। अब तक सीरीज की सबसे बड़ी साझेदारी (114) रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के बीच हुई थी, लेकिन अब यह टूट गई है।

बल्लेबाजी

ग्रीन और ख्वाजा ने की बेहतरीन बल्लेबाजी

वर्तमान सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज ख्वाजा ने अहमदाबाद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत में पहला टेस्ट शतक लगाया है। इसके अलावा ग्रीन ने अपनी दूसरी ही पारी में अर्धशतक लगा दिया है। 170 के स्कोर पर चौथा विकेट गिरने के बाद भारत की वापसी संभव नजर आ रही थी, लेकिन इन दोनों के बीच हुई साझेदारी ने अब ऑस्ट्रेलिया को काफी मजबूत कर दिया है।