पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जोश इंग्लिश बने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान
विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का अंतरिम टी-20 कप्तान बनाया गया है। यह फैसला मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की अनुपलब्धता के कारण लिया गया है। टी-20 की अपनी जिम्मेदारियों के अलावा इंग्लिश पर्थ में होने वाले तीसरे वनडे में भी कप्तानी करेंगे, जिसमें पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और जोश हेजलवुड नहीं खेलेंगे। पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के 14वें कप्तान होंगे इंग्लिश
इंग्लिश क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के 14वें होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा चयनकर्ताओं की सिफारिश को मंजूरी दिए जाने के बाद वह वनडे में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले 30वें कप्तान होंगे। नियमित टी-20 कप्तान मार्श और उपकप्तान हेड, जिन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड में 1 मैच के दौरान मार्श की जगह ली थी। वह पितृत्व अवकाश और टेस्ट की तैयारी के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
तीसरे वनडे में हुआ ये बदलाव
पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए कमिंस, स्मिथ, हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन सहित कई प्रमुख खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए अनुपस्थित रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन और जोश फिलिप को पर्थ वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। लांस मॉरिस भी टीम के साथ रहेंगे, जो पहले वनडे में हेजलवुड की जगह टीम का हिस्सा थे।
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिश (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 नवंबर को ब्रिसबेन में पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद 16 नवंबर को दूसरा टी-20 मैच सिडनी में और तीसरा टी-20 मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर, कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान। रिजवान इस सीरीज में पहली बार टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी भी इस सीरीज में हिस्सा रहेंगे।