विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भारतीय टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है। ऐसे में उसे यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी। इस सीरीज में विराट कोहली बड़े स्कोर बनाने का प्रयास करेंगे। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में नाम के अनुरूप नहीं खेल सके थे। ऐसे में आइए उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं। साल 2011 में कोहली ने इस टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अब तक कंगारू टीम के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 44 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 2,042 रन बनाए हैं। कोहली की औसत 47.48 की रही है। उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कैसे हैं कोहली के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने वहां 13 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 25 पारियों में 54.08 की शानदार औसत के साथ 1,352 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन रहा है। भारत के बाद कोहली ने सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया में ही बनाए हैं।
बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं कोहली
इस साल कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। उन्होंने 6 मुकाबले खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए सिर्फ 250 रन बनाए हैं। उनकी औसत सिर्फ 22.72 की रही है। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रन रहा है। साल 2020 से अब तक कोहली टेस्ट में सिर्फ 2 शतक लगा पाए हैं। ये दोनों शतक 2023 में आए थे।
बेमिसाल रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 118 मैचों की 201 पारियों में 47.83 की उम्दा औसत के साथ 9,040 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 29 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।