
इन भारतीय बल्लेबाजों ने घरेलू टेस्ट में दोहरा शतक लगाया, लेकिन विदेश में नहीं जड़ा शतक
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में शतक को बल्लेबाज एक कीर्तिमान के तौर पर देखता है। ऐसे ही दोहरा और तिहरा शतक भी बल्लेबाज की उपलब्धि के तौर पर देखा जाता है।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुछ ऐसे भी भारतीय बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने घर पर खेलते हुए टेस्ट में दोहरा शतक तो लगाया है, लेकिन विदेशों में एक शतक भी लगा पाए हैं।
आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
अंशुमान गायकवाड़
अंशुमान गायकवाड़ ने 1983 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का इकलौता दोहरा शतक लगाया था।
उन्होंने जालंधर में खेले गए टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान 436 गेंदों में 201 रन बनाए थे। वो मैच ड्रॉ रहा था।
गायकवाड़ कभी भी भारत से बाहर टेस्ट में शतक नहीं लगा सके थे। उन्होंने विदेशों में 13 टेस्ट खेले, जिसमें 27.42 की औसत के साथ 576 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए थे।
#2
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल ने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
उन्होंने विशाखापत्तनम में 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी। भारत ने वो टेस्ट 203 रन से जीता था।
मयंक ने विदेशों में 12 टेस्ट खेले, जिसमें 25.65 की औसत से 590 रन (सर्वोच्च स्कोर- 77) बनाए थे।
तिहरा शतक
घरेलू टेस्ट में तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं करुण नायर
करुण नायर टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था।
उन्होंने 381 गेंदों में नाबाद 303 रन बनाए थे।
उन्होंने अपने करियर में 6 टेस्ट खेले, जिसमें 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए थे। भारत ने वो मैच पारी और 75 रन से जीता था।
दिलचस्प रूप से नायर को विदेशों में कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में घरेलू टेस्ट में इन बल्लेबाजों ने लगाया है दोहरा शतक
इंग्लैंड के जोसेफ हार्डस्टाफ, रॉबर्ट की और डेविड ल्योड, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के गाइ व्हिटाल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के डेनिस एटकिंसन और क्लिफोर्ड रोच, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ब्रायन यंग, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ब्रेडली हॉज, श्रीलंका क्रिकेट टीम के ब्रेंडन कुरुप्पु और निशान मदुषका और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तस्लीम आरिफ घर पर दोहरा शतक लगा चुके हैं, लेकिन विदेशों में खेलते हुए एक भी शतकीय पारी नहीं खेल सके हैं।