ICC रैंकिंग: शाहीन अफरीदी बने वनडे में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज, इन खिलाड़ियों को भी फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर वनडे क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। उन्होंने केशव महाराज को पीछे छोड़ा है। महाराज अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डाल लेते हैं।
कैसा रहा था शाहीन का प्रदर्शन?
शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेले थे। इसकी 3 पारियों में 12.62 की शानदार औसत के साथ 8 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/26 का रहा था। शाहीन ने सीरीज में 3.76 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ हारिस रऊफ (10) ने अपने नाम किए थे। रऊफ को 14 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग है।
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को भी हुआ फायदा
वनडे क्रिकेट की बल्लेबाजों की रैंकिंग में बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले में 80 रन बनाए थे। वह सीरीज में सिर्फ 1 बार आउट हुए। अब वनडे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पाकिस्तान के ही खिलाड़ी हैं। कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी 2 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 23वें स्थान पर आ गए हैं।
टी-20 में इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी काफी बदलाव हुए हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जोस बटलर छठे और निकोलस पूरन 10वें स्थान पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं। इन सभी बल्लेबाजों को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है। रीजा हेंड्रिक्स (दो पायदान ऊपर 12वें स्थान पर) और ट्रिस्टन स्टब्स (12 पायदान ऊपर 26वें स्थान पर) पहुंच गए हैं। संजू सैमसन को 27 पायदान का फायदा हुआ है। वह अब 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों में इन्हें मिला बड़ा फायदा
श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज वनिंदु हसरंगा टी-20 गेंदबाजों की सूची में 4 पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे और भारत के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई 7वें स्थान पर हैं। दोनों को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है। पहले स्थान पर आदिल राशिद बने हुए हैं। मिचेल सेंटनर को 4 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 13वें स्थान पर हैं। लॉकी फर्ग्यूसन 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।