
टेस्ट क्रिकेट: रविचंद्रन अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है।
भारतीय टीम को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी।
ऐसे में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रविचंद्रन अश्विन से भारतीय टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
इस बीच अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं अश्विन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में खेला था। इस टीम के विरुद्ध अब तक उन्होंने 22 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का रहा है।
उनके अलावा सिर्फ अनिल कुंबले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि कुंबले ने 30.32 की औसत से 111 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अश्विन ने खेले हैं 10 टेस्ट
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ अब तक कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42.15 की औसत के साथ 39 विकेट लिए हैं।
इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
वह ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में कपिल देव ने 51 और कुंबले ने 49 विकेट चटकाए हैं।
बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में कैसा रहा है प्रदर्शन?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी में अश्विन ने 22 टेस्ट की 34 पारियों में 17.51 की औसत के साथ 543 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 62 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 24.00 की औसत के साथ 384 रन बनाए हैं।
2021 में सिडनी टेस्ट में अश्विन ने 128 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे और मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।
करियर
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 105 मुकाबले खेले हैं। इसकी 199 पारियों में 7/59 की औसत से 536 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 37 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बल्लेबाजी में उन्होंने 25.92 की औसत से 3,474 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल हैं।