ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर
क्या है खबर?
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। उनके ना खेलने के पीछे उनका निजी कारण बताया गया है।
पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हैं। स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है। कंगारू टीम अब कागजों पर काफी कमजोर नजर आ रही है।
ऐसे में आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम
कंगारू टीम में 5 बदलाव किए गए हैं। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन, नाथम एलिस, सीन एबॉट और बेन ड्वारशुइस को टीम का हिस्सा बनाया है। मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जैम्पा।
रिजर्व खिलाड़ी: कूपर कॉनोली
कप्तान
कप्तान के तौर पर कैसे हैं स्मिथ के आंकड़े?
स्मिथ ने कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला 2015 में खेला था। उन्होंने 60 वनडे मैचों में कप्तान की है। इस दौरान 31 मुकाबलों में टीम को जीत और 25 मैच में उसे हार मिली है। 3 मुकाबलों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
कप्तान के तौर पर स्मिथ ने 57 पारियों में 44.41 की औसत से 2,132 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रन रहा है।
मुकाबला
पिछले 2 टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है ऑस्ट्रेलिया
पिछले 2 चैंपियंस ट्रॉफी में कंगारू टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था। टीम 2013 और 2017 के टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। वह 2006 और 2009 में यह ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे थे।
उनके अलावा सिर्फ भारत ऐसी टीम है जो 2 बार चैंपियन रही है। साल 2013 में भारतीय टीम विजेता रही थी, लेकिन 2002 में उसे श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया था।
जरूरी
स्टार्क से थी ज्यादा उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया के सभी स्टार गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गए हैं। इन गेंदबाजों में स्टार्क से ज्यादा उम्मीद लगाई जा रही थी, क्योंकि वह बड़े टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
वनडे विश्व कप की 28 पारियों में इस खिलाड़ी ने 19.29 की उम्दा औसत के साथ 65 विकेट लिए हैं।
वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 127 मैच में 23.40 की औसत से 244 विकेट है।