भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा वनडे: वरुण चक्रवर्ती ने किया डेब्यू, विराट कोहली की हुई वापसी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में वरुण चक्रवर्ती ने अपना डेब्यू किया है। वहीं, चोटिल होने के कारण पहले वनडे से बाहर रहे विराट कोहली की भी वापसी हुई है।
वह यशस्वी जायसवाल की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं। वरुण को कुलदीप यादव की जगह मौका दिया गया है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। उसने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड और साकिब महमूद।
भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। ऐसे में वह यह मुकाबला जीतकर अजेय बढ़त लेना चाहेगी।
करियर
वरुण के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
वरुण ने 23 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं और इसकी 23 पारियों में 14.13 की औसत से 59 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/9 का रहा है।
उनकी इकॉनमी रेट 4.28 की रही है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 18 मैच में 14.57 की औसत और 7.02 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट अपने नाम किए हैं। वरुण इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं।
जानकारी
भारत के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
वरुण भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 33 साल और 164 दिन में अपना पहला वनडे मैच खेला है। साल 1974 में फारुख इंजीनियर ने 38 साल और 138 दिन की उम्र में पहला वनडे खेला था।