ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को हराया, एक दशक बाद जीती बॉर्डर-गावस्कर सीरीज
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट को 6 विकेट से जीतते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।
मैच के तीसरे दिन के दौरान भारत की दूसरी पारी सिर्फ 157 रन पर ही सिमट गई।
आखिर में जीत के लिए मिले 162 रन के छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दर्ज की जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रन ही बना सकी।
इसके बाद ऋषभ पंत के अर्धशतक (61) के बावजूद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाए। बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी में 6 विकेट लेते हुए बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया।
जीत के लिए मिले छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस्मान ख्वाजा (41) और ब्यू वेबस्टर (39) की बदौलत हासिल किया।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक बाद भारत के खिलाफ जीती बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने एक दशक के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की।
इससे पहले 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए भारत के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीती थी। तब उस सीरीज में कंगारू टीम की कप्तानी माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ ने की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर खेलते हुए नौवीं बार किसी टेस्ट सीरीज में भारत को शिकस्त दी है।
पंत
पंत ने लगाया तेज अर्धशतक
भारत की दूसरी पारी में 59 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद पंत बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
वह अपनी पारी में 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक का रिकॉर्ड भी पंत के नाम है। उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
बोलैंड
बोलैंड ने भारत के खिलाफ झटके कुल 10 विकेट
बोलैंड ने 16.5 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 45 रन देकर 6 विकेट लिए।
उन्होंने यशस्वी जायसवाल (22), केएल राहुल (13), विराट कोहली (6), नितीश रेड्डी (4),मोहम्मद सिराज (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके।
पहली पारी में बोलैंड ने 20 ओवर गेंदबाजी की थी और 8 मेडन ओवर के साथ 31 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
बोलैंड
सिडनी में भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
सिडनी के मैदान पर दोनों पारियों को मिलाकर बोलैंड ने भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए हैं।
उन्होंने पूर्व महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने साल 2000 में दोनों पारियों को मिलाकर 10/103 के आंकड़े दर्ज किए थे। बोलैंड ने दोनों पारियों को मिलाकर 76 रन दिए और 10 विकेट अपने नाम किए।
बॉब सिम्पसन इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1968 में 8/97 के आंकड़े दर्ज किए थे।
स्मिथ
10,000 टेस्ट रन पूरे करने से चूके स्मिथ
सिडनी टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 33 रन बनाए। अपनी दूसरी पारी में उनके पास 10,000 टेस्ट रन बनाने का मौका था, जिसमें वह नाकाम रहे।
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए स्मिथ अपनी दूसरी पारी में 9 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना शिकार बनाया।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 55.86 की औसत के साथ 9,999 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक शामिल हैं।
रन
स्मिथ ने घरेलू सरजमीं पर पूरे किए 5,000 टेस्ट
स्मिथ ने घरेलू सरजमीं पर अपने 5,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले छठे ऑस्ट्रेलियाई बने हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन रिकी पोंटिग ने बनाए हैं। उन्होंने 92 टेस्ट में 56.97 की औसत से 7,578 रन बनाने में सफल रहे हैं।
एलन बॉर्डर 5,743 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया में 5,710 रन बनाए हैं।
डेविड वार्नर के बल्ले से 5,438 रन और मैथ्यू हेडन के बल्ले से 5,210 रन निकले हैं।
सिराज
सिराज ने पूरे किए अपने 100 टेस्ट विकेट
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 3 सफलताएं हासिल की थी।
उन्होंने कंगारू टीम की दूसरी पारी में ख्वाजा का विकेट लेते ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।
दरअसल, सिराज ने अपने टेस्ट करियर के 100 विकेट पूरे किए। ख्वाजा उनके टेस्ट करियर का 100वां शिकार बने।
सिराज ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 2020 में किया था। उन्होंने 36 टेस्ट में अपने विकेटों का शतक पूरा किया।
ब्यू वेबस्टर
ब्यू वेबस्टर ने डेब्यू टेस्ट में किया कमाल
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने अपने डेब्यू टेस्ट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
उन्होंने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक 57 रन बनाए। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने नाबाद 39 रन बनाए।
इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया।
बता दें कि उन्हें खराब फॉर्म में चल रह मिचेल मार्श की जगह पर टीम में चुना गया था।