ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम को 9 विकेट से शानदार जीत मिली है।
इसी के साथ उसने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। पहले मुकाबले में उसे पारी और 242 रनों से जीत मिली थी।
श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 75 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 257 रन बना पाई।
जवाब में स्टीव स्मिथ (131) और एलेक्स केरी (156) के शतक की मदद से कंगारू टीम ने 414 रन बना दिए। प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट लिए।
श्रीलंका की दूसरी पारी भी कुछ खास नहीं रही और उसने सिर्फ 231 रन बनाए। आसान से लक्ष्य को प्राप्त करने में ऑस्ट्रेलिया को कोई दिक्कत नहीं हुई।
शतक
स्टीव स्मिथ ने जड़ा 36वां टेस्ट शतक
पहली पारी में कंगारू टीम के कप्तान स्मिथ ने 254 गेंदों का सामना किया और 131 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का निकला। यह उनके टेस्ट करियर का 36वां शतक रहा।
स्मिथ ने अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में राहुल द्रविड़ और जो रूट की बराबरी कर ली है।
उनसे ज्यादा शतक सिर्फ अब कुमार संगाकारा (38), रिकी पोंटिग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) के नाम है।
रिकॉर्ड
स्मिथ ने शतक के साथ ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम
स्मिथ एशिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। उनका यह 7वां शतक था। इस खिलाड़ी ने एलेन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 6 शतक लगाए थे।
स्मिथ ने 206 पारियों में अपने 36 शतक पूरे किए हैं। वह सबसे तेज 36 शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पोंटिग ने 200 पारियों में यह कारनामा किया था।
स्मिथ ने सीरीज के पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था।
तोड़ा
स्मिथ ने पोंटिग का ये रिकॉर्ड भी तोड़ा
35 साल के स्मिथ ने कंगारू टीम के पूर्व कप्तान पोंटिंग का एक और रिकॉर्ड तोड़ा है। वह एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 27वां रन बनाते ही ये रिकॉर्ड बनाया।
पोंटिग ने एशियाई सरजमीं पर 28 मैच की 48 पारियों में 41.97 की औसत से 1,889 रन बनाए थे। स्मिथ ने एशिया में अब तक 52.47 की औसत से 1,994 रन बनाए हैं।
पारी
केरी ने रचा इतिहास
केरी ने पहली पारी में 188 गेंदों का सामना किया और 156 रन बनाए। उनके बल्ले से 15 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक रहा।
श्रीलंका के खिलाफ केरी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।
वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कंगारू टीम के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने एशिया में 150 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनसे पहले सबसे बड़ा स्कोर एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 144 रन बनाए थे।
हॉल
प्रभात जयसूर्या ने 11वीं बार लिया 5 विकेट हॉल
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में प्रभात जयसूर्या ने 38 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर के साथ 151 रन देकर 5 विकेट लिए।
यह उनके टेस्ट करियर का 11वां 5 विकेट हॉल रहा। कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने तीसरी बार ये कारनामा किया है।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और 26.45 की औसत से 20 विकेट झटके हैं।
उन्होंने कुल 20 टेस्ट खेले हैं और 30.24 की औसत से 115 विकेट अपने नाम किए हैं।
विकेट
लियोन ने पूरे किए 550 टेस्ट विकेट
कंगारू टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट अपने नाम किए। इसी के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 550 विकेट भी पूरे कर लिए।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सिर्फ 7वें गेंदबाज बने हैं।
मैथ्यू कुहनेमैन ने इस मुकाबले में उनका अच्छा साथ निभाया और उन्होंने भी दोनों पारियों को मिलाकर 7 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे।
जानकारी
कुसल मेंडिस ने दोनों पारियों में जड़ा अर्धशतक
कुसल मेंडिस ने दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली। पहली पारी में उन्होंने 139 गेंदों का सामना किया और 85 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और 50 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में मेंडिस ने 21 अर्धशतक लगाए हैं।