रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पूरे किए 50 वनडे मुकाबले, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में दूसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
वह कप्तान के तौर पर 50वें वनडे मुकाबले में उतरे। 37 साल के रोहित 50 या उससे ज्यादा वनडे मैच में कप्तानी करने वाले भारत के 8वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
महेंद्र सिंह धोनी 200 वनडे मुकाबलों में कप्तानी के साथ इस सूची में पहले स्थान पर हैं।
कप्तान
भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
रोहित से आगे इस सूची में धोनी (200), मोहम्मद अजहरुद्दीन (174), सौरव गांगुली (146), विराट कोहली (95), राहुल द्रविड़ (79), कपिल देव (74) और सचिन तेंदुलकर (73) हैं।
उन्होंने पहली बार 2017 में वनडे में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उन्हें अब तक 35 मुकाबलों में जीत मिली है और 12 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
1 मुकाबला टाई पर खत्म हुआ है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
बल्लेबाजी
कप्तान के तौर पर रोहित के आंकड़े
कप्तान के तौर पर रोहित ने 48 पारियों में 53.80 की औसत से 2,206 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 208* रन रहा है।
रोहित ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को एशिया कप में जीत दिलाई है।
इसके अलावा उनकी ही कप्तानी में साल 2023 के विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।