इंग्लैंड ने पहले वनडे में भारत को दिया 249 का लक्ष्य, रविंद्र जडेजा की उम्दा गेंदबाजी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए।
इंग्लिश टीम से कप्तान जोस बटलर ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा जैकब बेथेल ने भी अर्धशतकीय पारी (51) खेली।
भारत की ओर से डेब्यू करने वाले हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने उम्दा गेंदबाजी की।
आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड ने गंवाए लगातार विकेट
बेन डकेट और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई।
मेहमान टीम को सॉल्ट के रूप में पहला झटका लगा, जो 43 रन बनाकर रन आउट हुए।
इसके बाद इंग्लिश टीम ने डकेट (32) और हैरी ब्रूक (0) के विकेट भी जल्दी गंवा दिए।
लम्बे समय के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने वाले जो रूट 19 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड ने 111 रन पर अपना चौथा विकेट खोया।
बटलर
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच बटलर ने लगाया अर्धशतक
एक तरफ से लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान बटलर ने 67 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने अर्धशतक में 4 चौके भी लगाए।
इस बीच बटलर ने जैकब बेथेल के साथ मिलकर 59 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई।
यह बटलर के वनडे क्रिकेट करियर का 27वां और भारतीय टीम के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा।
उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया।
जैकब बेथेल
जैकब बेथेल ने भी खेली अर्धशतकीय पारी
इंग्लैंड ने जब 111 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब बेथेल क्रीज पर आए।
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक 62 गेंदों में पूरा किया।
प्रभावशाली बल्लेबाजी कर रहे बेथेल 64 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
उन्हें अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई।
जानकारी
आर्चर ने दिया उपयोगी योगदान
इंग्लैंड ने एक समय 220 के स्कोर तक अपने 8 विकेट खो दिए थे। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आए जोफ्रा आर्चर ने 18 गेंदों में नाबाद 21 रन का योगदान देते हुए टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारतीय खिलाड़ियों की गेंदबाजी
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक विकेट अपने नाम किया।
अक्षर पटेल ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 38 रन देते हुए एक सफलता हासिल की।
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।
जडेजा ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों से कठिन सवाल पूछे। उन्होंने 26 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
वनडे डेब्यू करने वाले हर्षित ने अपने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए।