जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। चोटिल होने के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं।
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक और बड़ा बदलाव किया है। यशस्वी जायसवाल भी अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है।
बुमराह की जगह हर्षित राणा लेंगे। वहीं, यशस्वी, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज रिजर्व खिलाड़ी होंगे।
टीम
ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
11 फरवरी तक टीम में बदलाव करना था। भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम के पास वरुण, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा के रूप में 5 स्पिन गेंदबाज हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।
चोटिल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।
उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।
समस्या
पहले भी रही है बुमराह को समस्या
बुमराह को पहले भी पीठ की समस्या रही है। सर्जरी के बाद वह सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग 11 महीने क्रिकेट से दूर थे।
उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की थी। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने 2 टेस्ट मैचों में कप्तान भी थे।
बुमराह प्रमुख तेज गेंदबाज थे। ऐसे में कप्तान रोहित की परेशानी बहुत बढ़ गई है। शमी भी अब तक अपने पुराने लय में नजर नहीं आए हैं।
बयान
BCCI ने क्या कहा?
BCCI ने एक बयान जारी कर कहा, "तेज गेंदबाज बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। पुरुष चयन समिति ने बुमराह की जगह हर्षित को टीम में शामिल किया है। भारतीय टीम ने वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया है। स्पिनर यशस्वी की जगह लेंगे, जिन्हें पहले टीम में शामिल किया गया था।"
वरुण सफेद गेंद की क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं।