Page Loader
भारतीय टीम WTC 2023-25 के फाइनल से हुई बाहर, दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा खिताबी मुकाबला
सिडनी टेस्ट में भारत को मिली हार (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय टीम WTC 2023-25 के फाइनल से हुई बाहर, दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा खिताबी मुकाबला

Jan 05, 2025
08:57 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 पर 3-1 से कब्जा जमाया। कंगारू टीम ने एक दशक के बाद भारत के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज जीती है। इस हार के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मैच का टिकट हासिल किया।

लेखा-जोखा 

सिडनी टेस्ट में इस तरह से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 181 रन ही बना सकी। इसके बाद ऋषभ पंत के अर्धशतक (61) के बावजूद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाए। स्कॉट बोलैंड ने भारत की दूसरी पारी में 6 विकेट लेते हुए बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। आखिर में जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल किया।

तालिका 

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा WTC का फाइनल

दक्षिण अफ्रीका की टीम 66.67 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर बरकरार है और पहले ही फाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अब 61.46 प्रतिशत अंक हो गए हैं। बता दें कि WTC 2023-25 के तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला 11 जून, 2025 से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी।

भारत 

भारत ने अपने आखिरी 8 में से 6 टेस्ट हारे

भारतीय टीम ने मौजूदा चक्र में अपने आखिरी 8 टेस्ट में से 6 में शिकस्त झेली है और यही कारण है कि लगातार तीसरे चक्र के फाइनल में जगह नहीं बना सकी है। इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने तीनों टेस्ट हारे थे। इस घरेलू सीरीज से हार के बाद भारतीय टीम की जीत की लय बिगड़ गई थी।

जानकारी

भारत ने इस चक्र में जीते 9 टेस्ट 

भारत ने WTC 2023-25 में 19 टेस्ट खेले, जिसमें से 9 मैच जीते और 8 में शिकस्त का सामना किया। भारतीय टीम ने मौजूदा चक्र में 50.00 प्रतिशत अंक हासिल किए।