ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: मोहम्मद सिराज ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
कंगारू टीम की दूसरी पारी में पहला विकेट चटकाते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो गए हैं।
उस्मान ख्वाजा उनके 100 वें शिकार बने। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट चटकाने वाले 23वें गेंदबाज बने हैं।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।
सफलता
सिराज ने पहली पारी में झटके थे 3 विकेट
इस टेस्ट से पहले सिराज के 96 विकेट थे, लेकिन उन्होंने कंगारू टीम की पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 सफलताएं अर्जित की थी।
इसके बाद कंगारू टीम की दूसरी पारी में भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की और ख्वाजा (41) का आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाते हुए अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
बता दें कि भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (619) के नाम है।
करियर
कैसा रहा है सिराज का टेस्ट करियर?
सिराज ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 36 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 67 पारियों में 30.61 की औसत और 3.47 की इकॉनमी से 100 विकेट चटका चुके हैं।
वह 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, वह मैच में कभी भी 10 विकेट नहीं चटका पाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।