भारतीय टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल की।
नागपुर में हुए मुकाबले में मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 248 रन बनाए।
जवाब में मेजबान टीम ने शुभमन गिल की पारी (87) की मदद से 38.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती भारतीय टीम
पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करने वाली इंग्लिश टीम ने अच्छी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
इंग्लैंड से मध्यक्रम में कप्तान जोस बटलर (52) और युवा जैकब बेथेल (51) ने अर्धशतक लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत से यशस्वी जायसवाल (15) और कप्तान रोहित शर्मा (2) सस्ते में सिमट गए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर (59), अक्षर पटेल (52) और गिल (87) ने टीम को जीत दिलाई।
बटलर
बटलर ने भारत में लगाया अपना पहला अर्धशतक
कप्तान बटलर ने 67 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अपने अर्धशतक में 4 चौके भी लगाए। इस बीच बटलर ने जैकब बेथेल के साथ मिलकर 59 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई।
यह बटलर के वनडे क्रिकेट करियर का 27वां और भारतीय टीम के खिलाफ चौथा अर्धशतक रहा।
यह भारतीय सरजमीं पर उनका पहला अर्धशतक है। अपने करियर में उन्होंने अब तक 39.64 की औसत से 5,074 रन बनाए हैं।
बेथेल
बेथेल ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
इंग्लैंड ने जब 111 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था, तब बेथेल क्रीज पर आए।
बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक 62 गेंदों में पूरा किया।
प्रभावशाली बल्लेबाजी कर रहे बेथेल 64 गेंदों में 51 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई।
जडेजा
जडेजा ने पूरे किए 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट
जडेजा ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे किए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (953), रविचंद्रन अश्विन (765), हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) के नाम है।
उनके नाम 411 पारियों में 28.95 की औसत के साथ 600 विकेट चटकाए हैं।
उपलब्धि
इस विशेष सूची में शामिल हुए जडेजा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जडेजा 6,000 से ज्यादा रन और 600 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी बने हैं।
उनके अलावा कपिल देव, वसीम अकरम, शॉन पोलॉक, डेनियल विटोरी और शाकिब अल हसन ने ये कारनामा किया है।
इसके अलावा जडेजा भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
उनके नाम अब 41 विकेट हैं। जडेजा ने जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा है। एंडरसन के नाम 40 विकेट थे।
अय्यर
अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया अपना पहला अर्धशतक
भारतीय टीम ने जब 19 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब अय्यर क्रीज पर आए।
उन्होंने विकेटों के दबाव को दरकिनार करते हुए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में लगातार 2 छक्के भी लगाए।
तेज रन गति से बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 36 गेंदों पर 59 रन (छक्के- 9, चौके-2) बनाकर आउट हुए।
गिल
गिल ने खेली जोरदार पारी
भारत ने जब 19 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब गिल क्रीज पर आए।
भारतीय उपकप्तान ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने श्रेयस अय्यर (59) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 94 रन और अक्षर के साथ 108 रन की साझेदारी की।
अक्षर
अक्षर पटेल ने अपना तीसरा अर्धशतक लगाया
अक्षर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया।
लेग ब्रेक गेंदबाज आदिल राशिद ने उनकी पारी का अंत किया।
अक्षर ने अब तक 61 मैचों की 40 पारियों में 20.67 की औसत और 94.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 620 रन बनाए।
इस बीच 64 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए।
हर्षित
हर्षित राणा ने हासिल की ये उपलब्धि
अपना वनडे डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने 7 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 7.60 की इकॉनमी रेट से 53 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
अपनी गति से प्रभावित करने वाले हर्षित शुरुआत में कुछ महंगे साबित हुए।
उनके एक ओवर में फिल सॉल्ट ने 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए।
इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए विकेट चटकाए। हर्षित तीनों प्रारूप में अपने डेब्यू मैच में कम से कम 3 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं।