Page Loader
वनडे विश्व कप 2023, अभ्यास मैच: मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक, जानिए प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे विश्व कप 2023, अभ्यास मैच: मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड के खिलाफ ली हैट्रिक, जानिए प्रदर्शन

Sep 30, 2023
09:58 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 से पहले 5वें अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैट्रिक ली। बारिश के कारण मुकाबले देरी से शुरू हुआ। ऐसे में ओवर्स में कटौती की गई और दोनों टीमों को 23-23 ओवर खेलने का मौका मिला। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की शुरुआत निराशाजनक रही।

प्रदर्शन

इन बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

पहले ओवर की 5वीं गेंद पर स्टार्क ने नीदरलैंड के सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडॉउड को LBW आउट किया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने वेस्ले बर्रेसी को बोल्ड किया। इसके बाद तीसरा ओवर करने आए स्टार्क को पहली ही गेंद पर सफलता मिली। उन्होंने बास डी लीडे को बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। नीदरलैंड के ये तीनों ही बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके और सभी गोल्डन डक का शिकार हुए।

प्रदर्शन

वनडे में स्टार्क का प्रदर्शन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से अब तक 111 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 22.23 की औसत से 220 विकेट ले चुके हैं। 33 साल के इस गेंदबाज की इस प्रारूप में इकॉनमी रेट 5.13 की रही है। स्टार्क वनडे में अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।