चैंपियंस ट्रॉफी 2025: इन खिलाड़ियों के बल्ले से निकल सकते हैं सबसे ज्यादा रन
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 9 मार्च तक चलेगा। इसे पाकिस्तान की सरजमीं पर खेला जाएगा।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाला है। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था।
ऐसे में आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो आगामी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
#1
रहमानुल्लाह गुरबाज- अफगानिस्तान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
23 साल के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 46 वनडे मैच खेले हैं और 39.31 की औसत से 1,769 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
साल 2024 की टी-20 विश्व कप में यह खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था। उन्होंने 35.12 की औसत से 281 रन बनाए थे।
#2
शुभमन गिल- भारत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल साल 2023 से वनडे क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वह इस प्रारूप के इतिहास में 2,000 रन बनाने वाले सबसे तेज युवा बल्लेबाज भी बने थे।
गिल ने अब तक 48 वनडे मुकाबले खेले हैं और इसकी 48 पारियों में 58.90 की धमाकेदार औसत के साथ 2,415 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं।
#3
केन विलियमसन- न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए केन विलियमसन अब कप्तानी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वह अब खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वनडे में 166 मैच खेलने वाले विलियमसन 48.70 की औसत से 6,868 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 13 शतक और 46 अर्धशतक निकले हैं।
एशिया में इस खिलाड़ी ने 41 वनडे खेले हैं और 44.15 की औसत से 1,457 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं।
#4
ट्रेविस हेड- ऑस्ट्रेलिया
इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों की बात करें तो ट्रेविस हेड का नाम शीर्ष खिलाड़ियों में आता है।
वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं।
साल 2023 के विश्व कप फाइनल में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। एशिया में यह खिलाड़ी 42.47 की औसत से 977 रन बना चुका है। उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।