भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: मिचेल स्टार्क विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
क्या है खबर?
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 के 5वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के खिलाफ 1 विकेट (ईशान किशन) लेते ही मिचेल स्टार्क के विश्व कप में 50 विकेट पूरे हुए।
वह विश्व कप में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 18 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया।
आंकड़े
सबसे कम पारियों में 50 विकेट
विश्व कप में सबसे कम पारियों में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंग (25), तीसरे पर ग्लेन मैकग्राथ (30) और मुथैया मुरलीधरन (30) हैं। साथ ही 5वें पर वसीम अकरम (33) हैं।
स्टार्क, वसीम अकरम के बाद विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ हैं। उन्होंने 39 मैच में 3.96 की इकॉनमी से 71 विकेट लिए।
जानकारी
स्टार्क ने सबसे कम गेंदों में लिए 50 विकेट
स्टार्क ने विश्व कप में 50 विकेट लेने के लिए सबसे कम 941 गेंदें ली हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर लसिथ मलिंगा (1,187), तीसरे पर ग्लेन मैकग्राथ (1,540), चौथे पर मुथैया मुरलीधरन (1,562) और 5वें पर वसीम अकरम (1,748) हैं।
प्रदर्शन
वनडे क्रिकेट में स्टार्क का प्रदर्शन
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के स्टार्क ने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 112 मैच खेले हैं।
उन्होंने साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ ही वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 22.16 की औसत से 221 विकेट ले चुके हैं।
33 साल के इस गेंदबाज की इस प्रारूप में इकॉनमी रेट 5.13 की रही है। स्टार्क वनडे में अब तक 9 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी कर चुके हैं।