
श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा: पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति से संतुष्ट हैं श्रीलंका के कप्तान लाहिरू थिरिमाने
क्या है खबर?
पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की वनडे टीम के कप्तान बनाए गए लाहिरू थिरिमाने ने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर अपनी संतुष्टि जाहिर की है।
श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों के सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने थिरिमाने को वनडे और दासुन शनाका को टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
बता दें कि 27 सितंबर से श्रीलंका को पाकिस्तान से 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलनी है।
बातचीत
मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है ना कि सुरक्षा पर- थिरिमाने
थिरिमाने ने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम से बातचीत में कहा, "मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर है ना कि सुरक्षा पर। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा योजना को हमारे साथ साझा किया है और हम इससे संतुष्ट हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने बोर्ड से कहा है कि मेरा परिवार भी सुरक्षा के उपायों से संतुष्ट है और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।"
थिरिमाने का मानना है कि सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी के बावजूद उनकी टीम काफी मजबूत है।
वनडे सीरीज
हम अब भी मज़बूत टीम हैं और सीरीज जीत सकते हैं- थिरिमाने
थिरिमाने ने कहा, "हम उन खिलाड़ियों के फैसले का भी सम्मान करते हैं, जिन्होंने इस दौरे से अपना नाम वापस लिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए यह सिर्फ एक अन्य सीरीज की तरह ही है। कप्तानी को लेकर मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी के बावजूद हम अब भी काफी मजबूत और संतुलित टीम हैं। अगर हम अपनी क्षमता के हिसाब से खेलते हैं, तो हम यह सीरीज जीत सकते हैं।"
श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा
इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से किया था इनकार
श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए, इन खिलाड़ियों के बिना ही पाकिस्तान दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था।
बता दें कि दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चंदीमल ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।
पुराना मामला
इस कारण पाकिस्तान जाना नहीं चाहते थे श्रीलंका के खिलाड़ी
उल्लेखनीय है कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर के पास आतंकवादियों ने हमला कर दिया था।
इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद दुनियाभर के देशों की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।
वहीं लंबे वक्त बाद जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया, तो वहां भी स्टेडियम के बाहर बॉम्ब ब्लास्ट हो गया था।
टीम
पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की वनडे टीम- लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), दनुष्का गुणथिलाका, सदिरा समरविक्रम, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजलो परेरा, वनिंदू हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा।
श्रीलंका की टी-20 टीम- दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलाका, सदिरा समरविक्रम, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्षे, मिनोद भानुका, लाहिरू मदुशंका, वानिंदू हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना और कसुन रजिथा लाहिरू कुमारा।
शेड्यूल
इसी महीने के अंत में शुरु होगा श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा
बता दें कि श्रीलंका को इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
वनडे सीरीज के मैच
पहला वनडे- 27 सितंबर (कराची)
दूसरा वनडे- 29 सितंबर (कराची)
तीसरा वनडे- 2 अक्टूबर (कराची)
टी-20 सीरीज के मैच
पहला टी-20- 5 अक्टूबर (लाहौर)
दूसरा टी-20- 7 अक्टूबर (लाहौर)
तीसरा टी-20- 9 अक्टूबर (लाहौर)