श्रीलंका के इस गेंदबाज पर ICC ने लगाया एक साल का बैन, जानिए कारण
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 14-18 अगस्त के बीच न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया था। इसी मुकाबले में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय के गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया गया था और इसकी शिकायत की गई थी। धनंजय ने इसके बाद चेन्नई में टेस्ट दिया, लेकिन वहां भी उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया जिसके लिए उन्हें 12 महीने के लिए बैन किया गया है।
12 महीने के लिए बैन हुए धनंजय
गेंदबाजी एक्शन की शिकायत होने के बाद धनंजय ने 29 अगस्त को चेन्नई में टेस्ट दिया था, लेकिन वे उसमें भी फेल रहे। ICC ने अपने बयान में कहा, "हालिया रिपोर्ट बताती हैै कि दो साल के भीतर ही दूसरी बार इस खिलाड़ी के एक्शन को संदिग्ध पाया गया है, जिसमें से पहले पर उसे सस्पेंशन झेलना पड़ा था। इसलिए इस बार खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी करने से 12 महीने के लिए बैन किया जाता है।"
धनंजय के साथ विलियमसन के एक्शन की भी हुई थी शिकायत
धनंजय के साथ ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के गेंदबाजी एक्शन को भी संदिग्ध मानते हुए मैच ऑफिशियल ने इसको रिपोर्ट किया था। दोनों खिलाड़ियों की टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी गई थी। आपको बता दें कि धनंजय श्रीलंका के मुख्य स्पिनर हैं और उन्होंने पहले टेस्ट में श्रीलंका के लिए पहली पारी में पांच विकेट झटके थे। विलियमसन पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने पहले टेस्ट में मात्र तीन ओवर फेंके थे।
पहले भी एक बार सस्पेंड हो चुके हैैं धनंजय
गाले में इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेले गए टेस्ट मुकाबले में धनंजय के गेंदबाजी एक्शन के संदिग्ध होने की रिपोर्ट की गई थी। इसके बाद 10 दिसंबर को ICC ने अपने बयान में कहा था कि धनंजय का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया और उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, उन्हें घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति मिली थी और फिर इस साल फरवरी में उन्होंने वापसी की थी।
धनंजय का इंटरनेशनल करियर
धनंजय ने 2012 में ही वनडे और टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन ज़्यादा मुकाबले नहीं खेल सके हैं। 36 वनडे मैचों में उनके नाम 51 तो वहीं 22 टी-20 मुकाबलों में 22 विकेट दर्ज हैं। धनंजय ने अपना टेस्ट डेब्यू फरवरी 2018 में किया था और अब तक खेले छह टेस्ट मैचों में उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में धनंजय ने चार बार एक पारी में पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं।