आतंकी हमले के डर के बावजूद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को आधाकरिक बयान जारी कर कहा कि खिलाड़ियों पर आतंकी हमला होने की आशंका के बावजूद उनकी टीम सीमित ओवर की सीरीज़ के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। श्रीलंका क्रिकेट के सचिव मोहन डिसिल्वा ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने के लिये रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय को पाकिस्तान में श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला होने की जानकारी मिली थी।
हमें रक्षा मंत्रालय से पाकिस्तान दौरे के लिए हरी झंडी मिल गई है- श्रीलंका क्रिकेट सचिव
डिसिल्वा ने न्यूज़ एजेंसी AFP से कहा, "हमें रक्षा मंत्रालय से पाकिस्तान दौरे के लिए हरी झंडी मिल गई है। यह दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। मैं खुद और हमारे पदाधिकारी भी टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे।"
आतंकी हमले की रिपोर्ट को भेजा गया था रक्षा मंत्रालय
बता दें कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पाकिस्तान में खिलाड़ियों पर आतंकी हमले की रिपोर्ट को रक्षा मंत्रालय भेजा था। अब रक्षा मंत्रालय ने बोर्ड को पाकिस्तान जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि, इससे पहले ही श्रीलंका क्रिकेट के सचिव डिसिल्वा और कप्तान लाहिरू थिरिमाने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति से संतुष्ट थे। इस पर डिसिल्वा ने कहा, "मेज़बानों ने हमें पूरी तरह से सुरक्षा देने का वादा किया है।"
सुरक्षा कारणों के चलते ही 10 सीनियर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान जाने से किया था इनकार
श्रीलंका के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका देते हुए, इन खिलाड़ियों के बिना ही पाकिस्तान दौरे के लिए टीम का ऐलान किया था। बता दें कि दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चंदीमल ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था।
2009 में पाकिस्तान में श्रीलंका टीम पर हो चुका है आतंकी हमला
उल्लेखनीय है कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर के पास आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके बाद दुनियाभर के देशों की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। वहीं लंबे वक्त बाद जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया, तो वहां भी स्टेडियम के बाहर बॉम्ब ब्लास्ट हो गया था।
पाकिस्तान दौरे के लिए श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की वनडे टीम- लाहिरू थिरिमाने (कप्तान), दनुष्का गुणथिलाका, सदिरा समरविक्रम, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शेहान जयसूर्या, दासुन शनाका, मिनोद भानुका, एंजलो परेरा, वनिंदू हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा। श्रीलंका की टी-20 टीम- दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलाका, सदिरा समरविक्रम, अविष्का फर्नांडो, ओशादा फर्नांडो, शहान जयसूर्या, एंजेलो परेरा, भानुका राजपक्षे, मिनोद भानुका, लाहिरू मदुशंका, वानिंदू हसरंगा, लखन संदकन, नुवान प्रदीप, इसुरू उदाना और कसुन रजिथा लाहिरू कुमारा।
इसी महीने के अंत में शुरु होगा श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा
बता दें कि श्रीलंका को इसी महीने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के मैच पहला वनडे- 27 सितंबर (कराची) दूसरा वनडे- 29 सितंबर (कराची) तीसरा वनडे- 2 अक्टूबर (कराची) टी-20 सीरीज के मैच पहला टी-20- 5 अक्टूबर (लाहौर) दूसरा टी-20- 7 अक्टूबर (लाहौर) तीसरा टी-20- 9 अक्टूबर (लाहौर)