
PUBG: ग्राफिक्स और कंट्रोल्स समेत इन सेटिंग्स को अपनाकर हासिल कर सकते हैं चिकन डिनर
क्या है खबर?
प्लेयर अननोंस बैटलग्राउंड (PUBG) लोगों के बीच काफी लोकप्रिय गेम है और लोग घंटों अपना समय इस गेम पर बिताते हैं।
मोबाइल में गेम खेलने वाले काफी लोगों को गेम सेटिंग से जुड़ी कई बारीकियां नहीं पता होती हैं। सही सेटिंग होने पर गेमप्ले से लेकर फाइट के दौरान बंदूकों के इस्तेमाल तक में आसानी होती है।
आइए जानते हैं PUBG की ग्राफिक और कंट्रोल समेत अन्य महत्वपूर्ण सेटिंग्स के बारे में।
#1
गेम लैग होने से बचाने के लिए अहम है ग्राफिक्स सेटिंग
गेम सेटिंग में सबसे पहला सेक्शन आपको बेसिक सेटिंग का मिलेंगी जिसमें कई ऐसी चीजें होंगी जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं।
ग्राफिक्स सेटिंग सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है और इसे हमेशा स्मूथ लेवल पर रखना चाहिए।
स्मूथ लेवल पर रखने से आप विपक्षी को आसानी से देख सकेंगे और आपका गेम काफी कम लैग होगा।
फ्रेम रेट को आप जितना ऊपर रखेंगे आपकी स्क्रीन उतना ही ज़्यादा स्मूथ रहेगी।
#2
किस प्रकार की होनी चाहिए कंट्रोल सेटिंग?
कंट्रोल सेटिंग में आपको अपनी पसंद और आराम के हिसाब से चीजों का चयन करना चाहिए।
दो अंगुली और अंगूठे का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए डिफॉल्ट कंट्रोल सही होती है और इसे जरूरत के अनुसार से तीन या चार अंगुली वाले क्लैन में भी बदला जा सकता है।
तीन या चार अंगुली वाले क्लैन को खास तौर से प्रोफेशनल प्लेयर्स इस्तेमाल में लाते हैं।
#3
इस तरह कंट्रोल कर सकते हैं सेंसिटिविटी
सेंसिटिविटी सेटिंग्स काफी अहम चीज होती है सही सेटिंग के बिना आप सटीक निशाना नहीं लगा सकेंगे। इस सेटिंग में हाई, मीडियम और लो तीन प्रकार के विकल्प मौजूद होते हैं।
यदि आप गेम में नए हैं तो आप मीडियम या हाई सेंसिटिविटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गेम में पुराने हो चुके लोग अपने हिसाब और आराम के हिसाब से इसे बना सकते हैं। इसमें एडीएस, जायरोस्कोप और कैमरा सेंसिटिविटी आती है।
#4
इस तरह काम करती हैं तीनों सेंसिटिविटी
एडीएस में आपको बंदूक को रिलोड करने के लिए अपनी अंगुली को केवल नीचे की ओर खींचना होगा।
बंदूक को रिलोड करने के लिए जायरोस्कोप भी एक विकल्प होता है और इसमें आपको केवल अपने मोबाइल को हिलाना होता है।
कैमरा सेंसिटिविटी में आपको स्कोप के बिना क्रॉसहेयर की सेंसिटिविटी सेट करने का विकल्प मिलता है।
ट्रेनिंग ग्राउंड में ज़्यादा समय बिताकर आप अपने लिए बेस्ट सेंसिटिविटी बना सकते हैं।