Page Loader
FIR दर्ज होने के बाद अब युवराज ने लोगों से मांगी माफी, जानिए मामला

FIR दर्ज होने के बाद अब युवराज ने लोगों से मांगी माफी, जानिए मामला

लेखन Neeraj Pandey
Jun 05, 2020
05:34 pm

क्या है खबर?

हाल ही में रोहित शर्मा के साथ लाइव चैट में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के लिए की गई टिप्पणी पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के लिए बड़ी मुसीबत बन गई थी। बीते गुरुवार को इस टिप्पणी के लिए युवराज के खिलाफ हिसार में एक FIR भी दर्ज कराई गई थी और उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई थी। हालांकि, अब युवराज ने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट के साथ लोगों से मांफी मांग ली है।

युवराज की सफाई

जाति, रंग या लिंग के आधार पर भेदभाव में नहीं रखता भरोसा- युवराज

ट्विटर पर पोस्ट किए अपने मैसेज की शुरुआत में ही युवराज ने कहा कि वह जाति, रंग या लिंग के आधार पर किसी तरह के भेदभाव में भरोसा नहीं रखते हैं। उन्होंने आगे लिखा, "मैंने लोगों की भलाई के लिए काफी कुछ किया है और आगे भी करता रहूंगा। मैं समझता हूं कि जब मैं अपने दोस्त से बात कर रहा था तो मुझे गलत समझा गया और मैंने जानबूझकर कुछ नहीं किया।।"

बयान

अनजाने में आपका दिल दुखाया तो मुझे माफ करिए- युवराज

युवराज ने आगे लिखा, "यदि अनजाने में मैंने आपका दिल दुखाया है तो एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के कारण मैं उसके लिए आपसे माफी मांगता हूं। भारत और इसके लोगों के लिए मेरा प्यार काफी गहरा है।"

मामला

वकील ने कराई थी युवराज के खिलाफ FIR

दरअसल, इंस्टाग्राम पर रोहित के साथ बातचीत के दौरान युवराज ने चहल और कुलदीप के लिए एक शब्द बोला था जिसे जातिगत टिप्पणी की तरह लिया गया। इसके बाद दलितों के अधिकार के लिए लड़ने वाले वकील राजेश कलसान ने युवराज के खिलाफ हरियाणा के हिसार में FIR दर्ज कराई थी। शिकायत करने वाले व्यक्ति ने रोहित शर्मा पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि रोहित ने भी युवराज की बातों पर किसी तरह का प्रतिरोध नहीं किया।

युवराज की मुश्किलें

सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के निशाने पर आ रहे हैं युवराज

कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए शाहिद अफरीदी के डोनेशन के मैसेज को सपोर्ट करने के लिए युवराज सिंह को ट्विटर पर तगड़ा विरोध झेलना पड़ा था। इसके बाद जब अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए गलत बयान दिया था तब भी युवराज को लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा था और फिर उन्होंने अफरीदी को कराबा जवाब दिया था। टिप्पणी वाले ताजा मामले में #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्विटर पर भारत में ट्रेंड कर रहा था।

जानकारी

ऐसा रहा है भारत के लिए युूवराज का करियर

युवराज के नाम 40 टेस्ट में तीन शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1,900 रन दर्ज हैं। 304 वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक के साथ 8,701 रन दर्ज हैं। 58 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में युवराज ने 1,177 रन बनाए हैं।