बाबर आजम चुने गए 'ICC मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर', जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 'ICC मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना है। बीते साल 50 ओवर प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें ये सम्मान मिला है। यह लगातार दूसरा साल है, जब उन्हें साल का सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी चुना गया है। वह 2022 में पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
2022 में बाबर का वनडे में प्रदर्शन
बाबर ने बीते साल वनडे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 84.87 की औसत और लगभग 91 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक अपने नाम किए थे। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नौ मैच खेले और आठ में टीम को जीत मिली थी और सिर्फ एक मुकाबला हारी। बाबर 2022 में वनडे क्रिकेट में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
2022 में बाबर की यादगार पारी पर एक नजर
बाबर की 2022 में सबसे बेहतरीन पारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज में देखने को मिली थी। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में 83 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 114 रन की पारी खेली थी। उस मैच को पाकिस्तान ने छह विकेट से जीत लिया था। मेजबान टीम ने उस मुकाबले में जीत के लिए मिले 349 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
इस एलीट सूची में शामिल हुए बाबर
बाबर ऐसे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने हैं, जो लगातार दो साल ICC द्वारा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हों। इसके अलावा बाबर ऐसे विश्व के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें लगातार दो साल वनडे का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया हो। वह अब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (2008, 09), पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स (2014, 15) और विराट कोहली (2017, 18) की एलीट सूची में शामिल हो गए हैं।
बाबर को वनडे टीम ऑफ द ईयर का चुना गया है कप्तान
ICC ने बीते मंगलवार (24 जनवरी) को वनडे टीम ऑफ द ईयर चुनी थी, उसमें बाबर को कप्तान बनाया गया था। वह उस टीम में इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। ICC द्वारा चुनी गई पुरुष वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान/पाकिस्तान), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया ), शाई होप (वेस्टइंडीज), श्रेयस अय्यर (भारत), टॉम लैथम (न्यूजीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), मेंहदी हसन (बांग्लादेश), अल्जारी जोसफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद सिराज (भारत), ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) और एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)।