ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: दिसंबर महीने के लिए एजाज पटेल ने जीता अवार्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने दिसंबर महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' की घोषणा कर दी है। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल को यह पुरस्कार मिला है, जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। दिसंबर में महिलाओं का क्रिकेट बहुत कम हुआ था, जिसके चलते ICC ने महिला वर्ग से इस बार पुरस्कार की घोषणा नहीं की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
एजाज ने मयंक और स्टार्क को पीछे छोड़कर जीता पुरस्कार
एजाज ने भारत के मयंक अग्रवाल और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़कर इस पुरस्कार में कब्जा जमाया है। मयंक ने दिसंबर में खेले दो टेस्ट में 69 की शानदार औसत के साथ 276 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। दिसंबर की शुरुआत में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 और 62 रनों की पारी खेली थी। पिछले महीने खेले तीन मैचों में स्टार्क ने 19.64 की औसत के साथ 14 विकेट हासिल किए।
दिसंबर में इकलौते टेस्ट में एजाज ने लिए थे 14 विकेट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ इतिहास रचा था। उन्होंने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट हासिल किए थे। वह ऐसा करने वाले विश्व के केवल तीसरे गेंदबाज बने थे। दिसंबर में खेले इकलौते टेस्ट में एजाज ने 14 विकेट हासिल किए थे। उनका प्रदर्शन 2021 में किसी गेंदबाज द्वारा एक टेस्ट में किया गया बेस्ट प्रदर्शन भी साबित हुआ।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एजाज पारी में 10 विकेट वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे। टेस्ट में सर्वप्रथम सभी 10 विकेट इंग्लैंड के जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में लिए थे। वहीं अनिल कुंबले 1999 में (पाकिस्तान के खिलाफ) यह कीर्तिमान रचने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।
पुरुष वर्ग में ये पुरस्कार जीतने वाले दूसरे कीवी खिलाड़ी बने एजाज
जनवरी में ऋषभ पंत को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। फरवरी के लिए रविचंद्रन अश्विन और मार्च में भुवनेश्वर कुमार ने बाजी मारी थी। अप्रैल में पाकिस्तान के बाबर आजम ने पुरस्कार जीता था। मई में बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और जून में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे को यह पुरस्कार मिला था। जुलाई में शाकिब अल हसन, अगस्त में जो रूट, सितंबर में संदीप लमिछाने, अक्टूबर में आसिफ अली और नवंबर में डेविड वार्नर ने पुरस्कार जीता था।
वोटिंग के आधार पर तय होता है 'प्लेयर ऑफ द मंथ'
जनवरी 2021 से शुरू हुए इस पुरस्कार के लिए पुरुष और महिला, दोनों कैटेगरी में तीन-तीन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों पर वोटिंग होती है, जो कि ICC वोटिंग अकादमी और फैंस द्वारा की जाती है।