पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
पाकिस्तान और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच कराची में 17 दिसंबर से तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। मेजबान टीम को रावलपिंडी और मुल्तान में खेले गए दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही पाकिस्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की रेस से भी बाहर हो गया है। इधर, इंग्लैंड की टीम ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें जानते हैं।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच अब तक 88 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 28 और पाकिस्तान ने 21 मैच में जीत दर्ज की है। इसी तहर दोनों टीमों के बीच 39 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज भी जीती हैं। 2020 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई सीरीज इंग्लैंड ने 1-0 से जीती थी। इस सीरीज में भी इंग्लैंड अजेय बढ़त ले चुका है।
दोनों टीमों की संभावित एकादश पर एक नजर
इंग्लैंड के लिए इस मैच में स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, पाकिस्तान ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगा। पाकिस्तान (संभावित एकादश): अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, जाहिद महमूद, मोहम्मद अली, अबरार अहमद। इंग्लैंड (संभावित एकादश): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), विल जैक/रेहान अहमद, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
अबरार अहमद ने अपने पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7/114 और 4/120 के आंकड़े दर्ज किए थे। वहीं, बाबर आजम ने 2022 में 13 पारियों में 67.46 के औसत से 877 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ जो रूट ने 51.59 की औसत से 1,135 रन बनाए हैं। बेन डकेट भी शानदार फॉर्म में हैं। उनका स्कोर: 107, 0, 63, और 79 का रहा है। वहीं, हैरी ब्रूक का स्कोर: 153, 87, 9 और 108 रहा है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
ड्रीम इलेवन- विकेटकीपर: ओली पोप बल्लेबाज: जो रूट, बाबर आजम (उप-कप्तान), बेन डकेट, सऊद शकील, हैरी ब्रूक (कप्तान) ऑलराउंडर: बेन स्टोक्स। गेंदबाज: आगा सलमान, जेम्स एंडरसन, अबरार अहमद, ओली रॉबिन्सन। इस मैच को भारतीय समयानुसार 9.30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है। यह मैच जीतकर पाकिस्तान क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। वहीं, इंग्लैंड आखिरी मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी।