दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 26 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच मेहमान टीम ने 74 रनों से जीता था। इसी दौरे पर पहले चरण के तहत खेली गई सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी इंग्लैंड ने 4-3 से जीती थी।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मुकाबला
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट (63) और ओली पोप (60) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 281 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम के 75 रनों के सहारे 202 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम ने हैरी ब्रूक के शतक (108) की बदौलत 275 रन बनाए। पाकिस्तान की दूसरी पारी (326) में सऊद शकील ने 94 रन बनाते हुए संघर्ष किया, लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके।
दूसरी पारी में ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पहली पारी की नाकामी से सबक लेते हुए पाकिस्तान ने दूसरी पारी में अपेक्षाकृत अच्छी बल्लेबाजी की। शकील जब तक मैदान पर थे ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान मैच पर कब्जा जमा लेगा, लेकिन उनके आउट होते ही रही सही आस खत्म हो गई। शकील ने चौथे विकेट के लिए इमाम उल हक (60) के साथ 196 गेंदों में 108 रन जोड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए मोहम्मद नवाज (45) के साथ 80 रनों की साझेदारी पूरी की।
इंग्लिश गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन
इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मार्क वुड ने चार विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में दो विकेट लिए थे। पहली पारी में चार विकेट लेने वाले जैके लीच ने दूसरी पारी में एक विकेट लिया।
जो रूट ने हासिल का खास कारनामा
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने मैच के चौथे दिन अपने टेस्ट करियर का 50वां विकेट हासिल किया और वह टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रनों के साथ-साथ 50 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। फहीम अशरफ उनके टेस्ट करियर के 50वां विकेट साबित हुए। मैच में वे बल्ले से विफल रहे, उन्होंने पहली पारी में आठ और दूसरी में 21 रन बनाए।
स्टीव वॉ और जैक्स कैलिस के क्लब में शामिल हुए रूट
रूट अब ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के बाद इस क्लब में शामिल हो गए हैं। वॉ ने अपने टेस्ट करियर में बल्ले से 168 टेस्ट में 10,927 रन और गेंदबाजी में 92 विकेट लिए हैं। बता दें वॉ ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले कैलिस ने 166 टेस्ट में 13,289 रन और गेंदबाजी में 292 विकेट लिए हैं।
अबरार ने डेब्यू टेस्ट में लिए 11 विकेट
अबरार अहमद ने दोनों पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए हैं, पहली पारी में उन्होंने सात विकेट झटके थे। वे ऐसा करने वाले पिछले 16 साल में पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने हैं। इससे पूर्व अबरार पहले मैच में पांच विकेट लेने वाले 13वें पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे। अबरार के अलावा अन्य गेंदबाज को दूसरी पारी में विकेट नहीं मिला। दो बल्लेलाज रन आउट हुए।
इंग्लैंड ने दूसरी बार जीती पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरी बार पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2000 में तीन मैचों की सीरीज 1-0 से सीरीज जीती थी। टीम ने पाकिस्तानी सरजमीं पर पहला टेस्ट 1961 में खेला था। जिसमें उसे 5 विकेट से जीत मिली थी। 1961 से लेकर इंग्लैंड ने पाकिस्तान ने 24 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से चार जीते हैं और चार में उसे हार मिली है, वहीं 16 मैच ड्रॉ रहे हैं।