एशिया कप 2023: भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह, सितंबर में होगा आयोजन
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में एक बार फिर आमने-सामने होंगी। दरअसल, एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने 2023-24 के लिए कैलेंडर जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट टीम को एक ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में तीसरी टीम क्वालीफायर के जरिए तय होगी। इस साल एशिया कप भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए वनडे प्रारूप में ही खेला जाएगा। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दूसरे ग्रुप में हैं श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश
पिछला एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर अपना छठा खिताब जीता था। आगामी संस्करण के लिए गत विजेता श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ दूसरे ग्रुप में जगह दी गई है। पिछले साल सितंबर में खेले गए एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। ऐसे में एशिया कप 2023 में भारत अपने प्रदर्शन में हर हाल में सुधार करना चाहेगा।
जय शाह ने ट्वीट करके दी जानकारी
प्रीमियर कप के जरिए चुनी जाएगी एक टीम
ACC के अध्यक्ष जय शाह ने 2023-24 के लिए क्रिकेट कैलेंडर जारी किया है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका एशिया कप में सीधे ही अपना स्थान बना चुकी है। इनके अलावा पुरुषों के प्रीमियर कप के विजेता को अंतिम स्थान दिया जाना है। पुरुषों का प्रीमियर कप अप्रैल में 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। पिछले संस्करण में हांगकांग ने क्वालीफायर के जरिए एशिया कप के मुख्य दौर में अपनी जगह बनाई थी।
पाकिस्तान के पास है एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार
एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है। हालांकि, BCCI सचिव जय शाह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और यह टूर्नामेंट तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा। एशिया कप के अगले संस्करण में ग्रुप स्टेज, सुपर-4 और फाइनल को मिलाकर कुल 13 मैच खेले जाएंगे। बता दें अभी तक टूर्नामेंट का विस्तृत शेड्यूल सामने नहीं आया है।
एशिया कप में भारत ने जीते हैं सर्वाधिक खिताब
एशिया कप के अब तक के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल रही है। भारत ने अब तक सर्वाधिक सात बार एशिया कप जीता है। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम छह बार एशिया कप खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान दो बार एशिया कप में चैंपियन रहा है। भारत ने एशिया कप (वनडे और टी-20) में पाकिस्तान के खिलाफ नौ मैच जीते हैं, जबकि छह में हार का सामना किया है।