Page Loader
रणजी ट्रॉफी: टीमों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के सभी समीकरणों पर एक नजर
आज से शुरू हुआ है ग्रुप स्टेज का आखिरी राउंड (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी: टीमों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के सभी समीकरणों पर एक नजर

Jan 24, 2023
11:33 am

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2022-23 में मंगलवार (24 जनवरी) से ग्रुप स्टेज के आखिरी राउंड के मैच शुरू हो चुके हैं। अब तक बंगाल, सौराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश अगले दौर में पहुंच चुकी है और अन्य चार टीमें अंतिम राउंड के बाद सामने आ जाएंगी। बता दें, शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी। इस बीच एलीट ग्रुप्स की टीमों के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के समीकरणों पर एक नजर डालते हैं।

नियम

अंक तालिका में बराबरी की स्थिति में किन टीमों को मिलेगी वरीयता?

यदि दो या दो से अधिक टीमें ग्रुप स्टेज के बाद बराबर अंकों पर समाप्त होती हैं तो अधिक बोनस अंक वाली टीम को उच्च स्थान दिया जाएगा। यदि यह अभी भी टाई है, तो अधिक जीत वाली टीम को वरीयता मिलेगी। अगली वरीयता आमने-सामने के मैचों के परिणामों को दी जाएगी। यहां केवल जीत की गिनती की जाएगी। यदि टीमों को अभी भी अलग नहीं किया जा सकता है, तो अधिक रन वाली टीम को ऊपर रखा जाएगा

ग्रुप-A

ग्रुप-A में उत्तराखंड और हिमाचल के पास रहेगा मौका

ग्रुप-A से बंगाल पहले ही 32 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। इससे उत्तराखंड (26) और हिमाचल प्रदेश (20) दूसरे स्थान के लिए लड़ रहे हैं। अगर उत्तराखंड अपने आखिरी ग्रुप मैच में हरियाणा को हरा देता है या पहली पारी की बढ़त लेकर मैच ड्रा करा लेता है, तो सीधे क्वालीफाई कर लेगा। दूसरी तरफ हिमाचल को अपने आखिरी मैच में बोनस जीत के साथ-साथ उत्तराखंड की हारी की दुआ करनी होगी।

ग्रुप-B

ग्रुप-B में महाराष्ट्र और मुंबई के मैच पर होंगी नजरें

शीर्ष पर मौजूद सौराष्ट्र (26) अगर अपने आखिरी मैच में तमिलनाडु से हार जाता है तो भी अगले दौर में पहुंच जाएगा। मुंबई क्रिकेट टीम (23) और महाराष्ट्र (25) अपने आखिरी मैच में आमने-सामने होंगे, ऐसे में जीतने वाली टीम शीर्ष पर पहुंच सकती है। अगर मुंबई पहली पारी के आधार पर बढ़त बना ले और मैच ड्रा हो जाए तो महाराष्ट्र बाहर हो जाएगा। अगर महाराष्ट्र बढ़त बनाकर मैच को ड्रा करा लेता है तो मुंबई बाहर हो जाएगा।

ग्रुप-C

ग्रुप-C में झारखंड और राजस्थान है दौड़ में

ग्रुप-C में कर्नाटक (29) क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुका है। झारखंड, केरल, राजस्थान और गोवा दूसरे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में हैं। झारखंड (23) अपने आखिरी मैच में कर्नाटक को हरा देता है तो क्वालीफाई कर जाएगा। इसके अलावा ड्रा और हार की स्थिति में उन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर होना होगा। राजस्थान (20) अपने आखिरी मैच में सर्विसेज के खिलाफ जीत जरूरी है। इसके साथ-साथ वह झारखंड और केरल की हार की दुआ करेगा।

ग्रुप-C

ग्रुप-C से केरल और गोवा के पास भी है मौका

केरल (20) को पुडुचेरी के खिलाफ अपने अगले मैच में हर हाल में जीत के साथ-साथ राजस्थान और झारखंड के हार की प्रार्थना करनी होगी। अगर केरल और राजस्थान बराबर अंको पर समाप्त करते हैं, तो राजस्थान बोनस अंको के चलते अगले दौर में प्रवेश करेगा। गोवा (18) को छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी जीत के अलावा राजस्थान, झारखंड और केरल के हार की दुआ करने करनी होगी। ऐसे में गोवा की अगले दौर में पहुंचने की बहुत कम संभावना है।

ग्रुप-D

ग्रुप-D में विदर्भ और पंजाब के मैच पर होंगी नजरें

ग्रुप-D में मौजूद गत विजेता मध्य प्रदेश (32) ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पंजाब (26) और विदर्भ (19) इस समय दौड़ में बनी हुई अन्य टीमें हैं। दिलचस्प है कि पंजाब को अपने आखिरी ग्रुप मैच में विदर्भ से खेलना है और जीत या ड्रा उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देगा। इसके अलावा विदर्भ को अपने अगले मैच में पारी या 10 विकेट से बड़ी जीत की दरकार होगी, जिससे उन्हें बोनस अंक मिल सकेगा।