ICC ने चुनी 2021 की वनडे टीम ऑफ द ईयर, भारतीय पुरुष को नहीं मिली जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2021 में वनडे क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पुरुष खिलाड़ियों की टीम चुनी है, जिसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान के बाबर आजम को इस टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। बता दें इससे पहले बाबर को 2021 के लिए ICC द्वारा चुनी गई टी-20 टीम का भी कप्तान बनाया जा चुका है।
वनडे टीम में बाबर के साथी खिलाड़ी फखर जमान, दक्षिण अफ्रीका के जानेमन मलान और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग को चुना गया है। बाबर ने पिछले साल छह वनडे मैचों में 67.50 की औसत से 405 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं। फखर ने छह मैचों में 60.83 की औसत और दो शतकों की मदद से 365 रन बनाए। मलान ने आठ मैचों में 84.83 की औसत से 509 रन बनाए थे।
स्टर्लिंग के लिए ने पिछले साल 14 वनडे मैचों में 54.23 की औसत से 705 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। वह 2021 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
वैन डेर डुसेन ने आठ मैचों में 57.00 की औसत से 342 रन बनाए थे। उन्होंने सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी लगाया था। बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब ने नौ मैचों में 39.57 की औसत से 277 रन बनाकर काफी प्रभावित किया। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट भी लिए। मुशफिकुर रहीम ने 58.14 की औसत से 407 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 14 मैचों में 27.38 की औसत से 356 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 12 विकेट भी लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने पिछले साल 21.55 के औसत से 10 मैचों में 18 विकेट हासिल किए। आयरलैंड की सिमी सिंह ने 13 मैचों में 20.15 के औसत से 19 विकेट लिए और बल्ले से 280 रन बनाए। श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा ने 14 मैचों में 29.30 की गेंदबाजी औसत से 20 विकेट लिए।
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड), जानेमन मालन (दक्षिण अफ्रीका), बाबर आजम (पाकिस्तान), फखर जमान (पाकिस्तान), रस्सी वैन डेर डुसेन (दक्षिण अफ्रीका), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) ), वानिन्दू हसरंगा (श्रीलंका), मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश), सिमी सिंह (आयरलैंड) और दुष्मंथा चमीरा (श्रीलंका)
महिलाओं की वनडे टीम का कप्तान इंग्लैंड की हीथर नाइट को बनाया गया है। इस टीम में भारत की झुलन गोस्वामी और मिताली राज को भी चुना गया है। पिछले साल भारतीय कप्तान मिताली ने 62.87 की औसत से 503 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने छह अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं दिग्गज गेंदबाज गोस्वामी ने 2021 में 3.77 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे।
Quality galore 🏏
— ICC (@ICC) January 20, 2022
The 2021 ICC Women's ODI Team of the Year is here 🙌
Details 👉 https://t.co/4JBq3JIolO pic.twitter.com/BKzSo0ET6T