Page Loader
राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर कही अहम बातें, इस कदम को बताया टर्निंग प्वाइंट
रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं (फोटो: ट्विटर/@ICC)

राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर कही अहम बातें, इस कदम को बताया टर्निंग प्वाइंट

Jan 23, 2023
09:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा के करियर में टर्निंग प्वाइंट को लेकर अहम खुलासा किया है। द्रविड़ ने कहा कि रोहित अपने करियर में तब सुर्खियों में आए जब उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले की पूर्व संध्या पर उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में अहम बाते कहीं। आइये जानते हैं द्रविड़ ने रोहित को लेकर क्या कुछ कहा है।

बयान

वनडे में तीन दोहरे शतक जमाना अभूतपूर्व उपलब्धि- द्रविड़

द्रविड़ ने आगे कहा, "सही मायनों में उनके लिए टर्निंग पॉइंट तब था जब उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था। ICC टूर्नामेंटों में उसका शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसकी झलक हमने 2019 (वनडे विश्व कप) में देखी था।" उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "रोहित के पास क्षमता है कि वह बड़े रन बना सके, इस फॉर्मेट (वनडे) में तीन दोहरे शतक जमाना पूरी तरह से एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।"

बयान

रोहित ने जो किया वह असाधारण है- द्रविड़

भारतीय कोच ने कहा, "वह (रोहित) भारत के लिए एक अभूतपूर्व क्रिकेटर हैं। मुझे याद है कि जब वह 17 या 18 साल के थे, तब मैंने उन्हें पहली बार अंडर-19 में देखा था, तब वे थोड़ा अलग दिख रहे थे, बाद में उन्होंने साबित भी किया कि वे कैसे सबसे अलग हैं।" उन्होंने आगे कहा, "रोहित ने पिछले 15 वर्षों में जो किया है, मुझे लगता है वह वास्तव में असाधारण हैं।"

जानकारी

वनडे में रोहित के सर्वाधिक रन और शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (8) के खिलाफ जमाए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन (2,208, 40 मैच) भी इसी टीम के खिलाफ आए हैं।

हालिया फॉर्म

तीन साल से शतक नहीं जमा सके हैं रोहित

हालिया वर्षों में रोहित की फॉर्म में काफी गिरावट देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय शतक जनवरी, 2020 में आया था। कई बार वे अच्छी शुरुआत के बाद उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। खेल के जानकार मान रहे हैं सभी फॉर्मेट में कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टी-20 की कप्तानी स्थाई रूप से हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है।

आंकड़े

रोहित का वनडे क्रिकेट करियर

जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने के बाद से रोहित ने अब तक 240 मैचों में 48.65 की औसत से 9,681 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस फॉर्मेट में 89.66 की स्ट्राइक रेट से तीन दोहरे शतक, 29 शतक और 48 अर्द्धशतक जमाए बनाए हैं। 35 साल के रोहित ने घर में पिछली पांच वनडे पारियों (83, 17, 42, 34 और 51 रन) में दो अर्धशतक जमाए हैं।