त्रिकोणीय सीरीज: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराया, मंधाना और हरमनप्रीत ने लगाए अर्धशतक
त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 56 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए स्मृति मंधाना (74*) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (56*) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों के बाद 167/2 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम 111/4 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने दर्ज की आसान जीत
भारत ने 52 के टीम स्कोर तक यास्तिका भाटिया (18) और हरलीन देओल (12) के विकेट खो दिए। इसके बाद मंधाना ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 20 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में शेमेन कैंपबेल ने 47 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सकी।
मंधाना ने लगाया 20वां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आई मंधाना ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 20वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 51 गेंदों में 145 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 74 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में फिलहाल 27.85 की औसत से 2,646 रन हो गए हैं। उन्होंने रनों के मामले में शार्लेट एडवर्ड्स (2,605) को पीछे छोड़ दिया है।
हरमनप्रीत ने लगाया नौवां अर्धशतक
नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आई कप्तान हरमनप्रीत ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए हरमन ने 35 गेंदों में 160.0 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रन बनाए। अंत तक नाबाद रहते हुए उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके लगाए और मंधाना के साथ बड़ी साझेदारी की। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 28.02 की औसत से 2,887 रन हो गए हैं।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने 29 रन देकर चार विकेट लिए। दीप्ति के अब 84 मैचों में 92 विकेट हो गए हैं। लम्बे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही शिखा पांडे ने अपने चार ओवरों में 18 रन दिए लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले सकी। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 16 रन देकर एक विकेट लिया। राधा ने किफायती गेंदबाजी की और 10 रन देकर एक विकेट लिया। देविका और अमनजोत कोई विकेट नहीं ले सकी।