पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: टॉम लैथम ने लगाया करियर का 25वां टेस्ट अर्धशतक
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लैथम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक लगा दिया है। उन्होंने 85 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान नौ चौके लगाए।
लैथम ने इस मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। पहली पारी में उन्होंने 71 रन बनाए थे। उनके करियर का यह 25वां टेस्ट अर्धशतक है। वर्तमान सीरीज में लैथम ने चार में से तीन पारियों में 50 से अधिक रन बनाए हैं।
लेखा-जोखा
ड्रॉ की ओर बढ़ा मुकाबला
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाए थे जिसमें डेवोन कॉन्वे ने सर्वाधिक 122 रनों का योगदान दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी पहली पारी में 408 रन बनाए जिसमें शौद शकील ने सर्वाधिक 125 रनों का योगदान दिया है।
खबर लिखे जाने तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में 104/1 का स्कोर बनाकर 145 रनों की बढ़त ले ली है। लैथम (52*) के साथ केन विलियमसन (41*) क्रीज पर मौजूद हैं।