
बाबर आजम ने इस साल पूरे किए 1,000 टेस्ट रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने 54 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने इस साल टेस्ट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह 2022 में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने हैं।
बाबर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अर्धशतकीय पारी
बाबर ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
दूसरी पारी में जब पाकिस्तान ने 53 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया था, तब बाबर बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उन्होंने सऊद शकील के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके पारी को संभालने का प्रयास किया।
वह सात चौकों की मदद से 54 रन बनाकर आउट हुए।
इस टेस्ट की पहली पारी में बाबर ने नौ चौकों की मदद से 74 रन बनाए थे।
2022
इस साल बाबर ने 67 की औसत से बनाए रन
इस साल खेल के सबसे बड़े प्रारूप में बाबर का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने 2022 में आठ टेस्ट की 15 पारियों में 67.26 की औसत से 1,009 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं।
वह फिलहाल इस साल 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और उस्मान ख्वाजा ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।
एलीट क्लब
एलीट क्लब में शामिल हुए बाबर
बाबर अब एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली की सूची में शामिल हो गए हैं।
कोहली ने एक वर्ष में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन तीन बार (2016, 2017 और 2018) बनाए हैं। पोंटिंग ने भी तीन अलग-अलग मौकों पर ऐसा कारनामा किया है।
वहीं बाबर से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने 2005 में सात टेस्ट में 999 रन बनाए थे।
जानकारी
बाबर ने पोंटिंग की बराबरी की
2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर ने 24 स्कोर 50 रनों से अधिक किए हैं, जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी कप्तान द्वारा संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टेस्ट करियर
शानदार चल रहा है बाबर का टेस्ट करियर
बाबर टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 18वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
अपने छह साल से ज्यादा के टेस्ट करियर में अब तक उन्होंने 44 टेस्ट में 48.19 की औसत से 3,470 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ शतक और 26 अर्धशतक लगा लिए हैं।
टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रहा है।
लेखा-जोखा
अब तक कैसा रहा है तीसरा टेस्ट?
कराची टेस्ट में पाकिस्तान के 304 रन के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए थे। इंग्लैंड से हैरी ब्रूक ने शतक (111) लगाया था।
पहली पारी में 50 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी पकिस्तानी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं।
तीसरे दिन के तीसरे सत्र के दौरान पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 67 ओवरों के बाद 167/7 का स्कोर बनाकर फिलहाल 147 रन की बढ़त बना ली है।