न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। इस टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है। शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
चोट के कारण हालिया कुछ मैच मिस करने वाले तेज गेंदबाज हारिस रउफ की टीम में वापसी हो गई है।
वापसी
मसूद और सोहेल की हुई लंबे समय बाद वापसी
शान मसूद और हारिस सोहेल की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी की है। मसूद ने आखिरी वनडे 2019 में तो वहीं सोहेल ने 2020 में खेला था। अनकैप्ड बल्लेबाज तैय्यब ताहिर को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने लिस्ट-ए में लगभग 44 की औसत के साथ रन बनाए हैं।
वनडे सीरीज की शुरुआत 09 जनवरी को होनी है। अगले दो मैच 11 और 13 जनवरी को खेले जाने हैं।
ट्विटर पोस्ट
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है टीम
🚨 Pakistan squad for the three-match ODI series against New Zealand 🚨#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/XIULDIB8A0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2023