ICC ने चुनी 2021 की टी-20 टीम ऑफ द ईयर, बाबर आजम को बनाया कप्तान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल के दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। पाकिस्तान के बाबर आजम को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान भी इस टीम में चुने गए हैं। दिलचस्प यह है कि ICC द्वारा चुनी गई इस टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान से तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
ICC ने पाकिस्तान से आजम, रिजवान और शाहीन अफरीदी को टीम में चुना है। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान पिछले साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने 29 टी-20 में 73.66 की औसत से 1,326 रन बनाए थे। पिछले साल बाबर ने 37.56 की औसत और 127.58 की स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए थे। तेज गेंदबाज अफरीदी ने 21 मैचों में 26.04 की औसत और 7.86 की इकॉनमी से 23 विकेट चटकाए थे।
दक्षिण अफ्रीका से मिलर समेत इन खिलाड़ियों को चुना गया
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम, डेविड मिलर और तबरेज शम्सी को ICC ने अपनी टीम में चुना है। मार्करम ने बीते साल 18 मैचों में 43.84 की औसत और 148.82 की स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक भी शामिल थे। वहीं मिलर ने 17 मैचों में 47.12 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 377 रन बनाए। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए। शम्सी ने पिछले साल 22 मैचों में 36 विकेट चटकाए थे।
ऑस्ट्रेलिया से मार्श और हेजलवुड को मिली जगह
पिछले साल मिचेल मार्श ने 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.88 की औसत से 627 रन बनाए और गेंदबाजी में 18.37 की औसत से आठ विकेट झटके। टी-20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्श ने अर्धशतक (50 गेंदों में 77* रन) लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। आमतौर पर टेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर हेजलवुड ने बीते साल टी-20 में छाप छोड़ी। उन्होंने 15 मैचों में 16.34 की औसत और 6.87 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए।
इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह
श्रीलंका के वानिंदू हसरंगा, इंग्लैंड के जोस बटलर और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को भी टीम में चुना गया है। हसरंगा ने 2021 में 20 मैचों में 11.63 की औसत से कुल 36 विकेट लिए। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 196 रन बनाए। बटलर ने बीते साल 14 मैचों में 65.44 की औसत से 589 रन अपने नाम किए थे। वहीं मुस्ताफिजुर ने 20 मैचों में 17.39 की औसत से 28 विकेट लिए थे।
ऐसी है पुरुषों की 'टी-20 टीम ऑफ द ईयर'
जोस बटलर (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी, जोश हेजलवुड, वनिन्दु हसरंगा, मुस्तफिजुर रहमान और शाहीन शाह अफरीदी।
स्मृति को महिलाओं की टीम में शामिल किया गया
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिलाओं की 'टी-20 टीम ऑफ द ईयर' में अकेली भारतीय हैं। इस टीम में इंग्लैंड के सबसे अधिक पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी नताली साइवर को कप्तान बनाया गया है, जबकि उनकी साथी खिलाड़ी एमी जोन्स को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। बता दें स्मृति ने पिछले साल नौ मैचों में 31.87 की औसत और 131.44 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं।