भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पूर्व कोच डेरेन लेहमन ने बताया भारत में टेस्ट जीतने का फॉर्मूला
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को फरवरी-मार्च में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत का रिकॉर्ड अपने घर पर खेलते हुए शानदार रहा है और मौजूदा टीम को देखते हुए भी ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि कंगारू टीम के लिए यह सीरीज मुश्किल भरी रहने वाली है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमन ने भारत में टेस्ट जीतने का फॉर्मूला बताया है। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
भारत में फिंगर स्पिनर होंगे ज्यादा प्रभावी- लेहमन
लेहमन का मानना है कि भारतीय परिस्थितियों में लेग स्पिनर के मुकाबले फिंगर स्पिनर ज्यादा प्रभावी रहने वाले हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो स्टेशन SENQ पर कहा, "फिंगर स्पिनर हवा का सहारा लेते हैं। दूसरी तरफ लेग स्पिनर गेंद को ज्यादा घुमा देते हैं। फिंगर स्पिनर के पास बल्लेबाजों को LBW करने का मौका होता है इसीलिए फिंगर स्पिनर को टीम में रखने पर विचार किया जाना चाहिए।"
एगर को मिलना चाहिए मौका- लेहमन
लेहमन ने सुझाव दिया है कि बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जरूर मौका मिलना चाहिए। वह भारत में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमने चार साल पहले 2017 में ऐसा किया था जब स्टीव ओकीफ ने भारत के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। इसलिए मैं एगर का समर्थन कर रहा हूं, जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और दूसरे स्पिनर (लियोन के अलावा) की भूमिका निभा सकते हैं।"
स्टीव ओकीफ ने पुणे टेस्ट में लिए थे 12 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर रहे स्टीव ओकीफ ने 2017 में पुणे टेस्ट में कुल 12 विकेट (6/35 और 6/35) लिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने वो टेस्ट 333 रन से जीत लिया था। उस सीरीज में ओकीफ ने कुल 19 विकेट लिए थे। उस दौरे पर लेहमन टीम के साथ बतौर कोच मौजूद थे। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने चार मैचों की वो सीरीज 2-1 से जीत ली थी।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चुने चार स्पिन गेंदबाज
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टेस्ट टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को चुना है। अनुभवी नाथन लियोन के अलावा एगर, लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन और अनकैप्ड ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुने गए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।