भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में इस नई जर्सी के साथ आएगी नजर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एडिडास के साथ मिलकर इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी जारी कर दी है। यह जर्सी वेस्टइंडीज और USA में 1 जून से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए जारी की गई है। यह नई जर्सी अब तक इस्तेमाल हो रही जर्सी के मुकाबले बिल्कुल अलग है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
जर्सी के बारे में जानकारी
नई जर्सी का रंग नीला और केसरिया है। कॉलर पर तिरंगे के रंग की पट्टियां बनी हुई हैं। आस्तीन केसरिया रंग का है। बाकी हिस्सा नीला है। जर्सी के बीच में ड्रीम इलेवन इंडिया लिखा हुआ है। इस जर्सी को धर्मशाला के मैदान पर हेलीकॉप्टर के साथ लॉन्च किया गया है। लॉन्च के दौरान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा नजर आए। पिछले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने जो जर्सी पहनी थी, उससे यह बिल्कुल अलग है।
देखिए भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी
टी-20 विश्व के लिए भारतीय टीम का हो चुका है ऐलान
कप्तान रोहित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। BCCI ने भारतीय टीम में ऋषभ पंत को प्रमुख विकेटकीपर के रूप में चुना है। उनके अलावा संजू सैमसन भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
5 जून को पहला मुकाबला खेलेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। तीसरा मैच मेजबान USA से 12 जून को और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।