जोश हेजलवुड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पूरे किए 100 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान हासिल की है। दोनों पारियों में इस तेज गेंदबाज ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच को कंगारू टीम ने 172 रन से अपने नाम किया। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी रही हेजलवुड की गेंदबाजी
हेजलवुड ने रचिन रविंद्र को शून्य पर आउट कर WTC में 100 विकेट का आंकड़ा छुआ। खतरनाक दिखने वाले ग्लेन फिलिप्स (71) न्यूजीलैंड की पहली पारी में उनके दूसरे शिकार थे। पहली पारी में उन्होंने 12 ओवरों में 55 रन देकर 2 विकेट लिए। हेजलवुड ने चौथी पारी में 9.4 ओवर में डेरिल मिशेल (38) और मैट हेनरी (14) को आउट करते हुए 2/20 के आंकड़े दर्ज किए। मिशेल का विकेट टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई
अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस (170), मिशेल स्टार्क (143) और नाथन लियोन (184) के बाद 100 WTC विकेट हासिल करने वाले हेजलवुड चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उनकी औसत 21.6 की रही है। यह इन खिलाड़ियों में सबसे अच्छा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 11वें गेंदबाज हैं। 25 WTC मैच खेलने के बाद हेजलवुड ने 103 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैँ।
WTC के सभी चक्र में हेजलवुड की गेंदबाजी
हेजलवुड ने WTC के पहले चक्र (2019-21) में 11 टेस्ट खेलने के बाद 20.54 की औसत से 48 विकेट लिए थे। उन्होंने उस दौरान 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। चोटिल होने के कारण 2021-23 के चक्र में वह सिर्फ 4 मैच खेल पाए और 29.7 की औसत से उन्होंने 10 विकेट लिए थे। 10 मैचों में 20.93 की औसत से 45 विकेट के साथ वह मौजूदा 2023-25 चक्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
हेजलवुड के टेस्ट करियर पर एक नजर
हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 69 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 130 पारियों में 25.00 की शानदार औसत से उन्होंने 267 विकेट लिए हैं। उन्होंने 10 बार 4 विकेट हॉल और 11 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/67 का रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 110 मैच में 412 विकेट लिए हैं।