LOADING...
विराट कोहली IPL में एक टीम से 250 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने, जानिए आंकड़े 
विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया (तस्वीर: एक्स/@IPL)

विराट कोहली IPL में एक टीम से 250 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने, जानिए आंकड़े 

May 12, 2024
08:34 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह उनका RCB की ओर से IPL में 250वां मुकाबला था। इसके साथ वह IPL में एक टीम से 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में उतरते ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसे में आइए इस महान खिलाड़ी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

जानकारी

250वें मैच में 27 रन बनाकर आउट हुए कोहली

अपने 250वें मैच में कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए और केवल 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने पारी में तेज बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के भी जड़े। उन्हें ईशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया।

मैच

IPL में RCB के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी 

कोहली के अलावा IPL में RCB के लिए कोई और खिलाड़ी 200 मैच भी नहीं खेल पाया है। दूसरे स्थान पर एबी डिविलियर्स हैं। इस खिलाड़ी ने RCB के लिए साल 2011 से 2021 तक 156 मैच खेले थे और 41.20 की औसत से 4,491 रन बनाए थे। तीसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 2014 से 2021 तक 113 मैच में 139 विकेट लिए। इसके बाद क्रिस गेल हैं, उन्होंने RCB के लिए 85 मुकाबले खेले थे।

Advertisement

कप्तान

कप्तान के तौर पर RCB के लिए कोहली के आंकड़े 

कोहली ने साल 2011 में पहली बार RCB की कप्तानी की थी। इस खिलाड़ी ने 143 मैच में RCB की कप्तानी की है, जिसमें से 66 में टीम को जीत मिली और 70 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी तरह 3 मैच टाई रहे हैं, जबकि 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। IPL में उनका जीत प्रतिशत 46.15 का रहा है। कोहली की कप्तानी में RCB कभी भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।

Advertisement

रन

RCB के लिए सबसे ज्यादा रन 

कोहली RCB के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 250 मैच में 38.65 की औसत और 131.80 की स्ट्राइक रेट से 7,924 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं। कोहली के बाद RCB के लिए कोई भी खिलाड़ी 5,000 रन भी नहीं बना पाया है। दूसरे स्थान पर डिविलियर्स हैं। तीसरे स्थान पर गेल हैं, जिन्होंने 85 मैच में 43.32 की औसत से 3,163 रन बनाए हैं।

खिलाड़ी

250 मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी

IPL में 250 मैच खेलने वाले कोहली चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी (263), रोहित शर्मा (256), दिनेश कार्तिक (254) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। एक टीम से सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भी धोनी दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने CSK के लिए 232 मैच खेले हैं। अपने पहले सीजन में कोहली ने 13 मैच में 15 की औसत से सिर्फ 165 रन बनाए थे। वह अब 7 बार 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

Advertisement