Page Loader
टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर
एबी डिविलियर्स टी-20 विश्व कप में कमाल की बल्लेबाजी करते थे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर

May 12, 2024
09:09 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली है। इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले संस्करण में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। दक्षिण अफ्रीका अब तक एक बार भी टी-20 विश्व कप नहीं जीत पाया है। आइए इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं।

#1

एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपनी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2007 के विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेला था। इस खिलाड़ी ने 30 मैच की 29 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 29.87 की औसत और 143.40 की स्ट्राइक रेट से 717 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79* रन रहा था।

#2

जेपी डुमिनी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने भी टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। उन्होंने 25 मैच की 23 पारियों में 40.57 की औसत और 129.68 की स्ट्राइक रेट से 568 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86* रन रहा है। वह 9 बार नाबाद भी रहे हैं।

#3

जैक्स कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक्स कैलिस इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2009 के विश्व कप में अपना पहला मुकाबला खेला था। उन्होंने 15 मैच की 13 पारियों में 36.08 की औसत और 117.66 की स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा था। कैलिस ने अपना आखिरी विश्व कप मुकाबला साल 2012 में खेला था।

#4

क्विंटन डिकॉक

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 18 मैच में 1 बार नाबाद रहते हुए 24.11 की औसत और 130.99 की स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 63 रन का रहा है। साल 2024 के विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है, उस टीम में डिकॉक का भी नाम शामिल हैं।