टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने जा रहा है। इस बार विश्व कप वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरी बार यह खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। उन्होंने आखिरी बार साल 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी। टी-20 विश्व कप 2022 में यह टीम फाइनल तक पहुंची थी। ऐसे में आइए उन बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
शोएब मलिक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शोएब मलिक ने अपनी टीम के लिए टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पहला मुकाबला साल 2007 के विश्व कप में खेला था। इस खिलाड़ी ने 34 मैच की 31 पारियों में 34 की औसत और 123.28 की स्ट्राइक रेट से 646 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन है। मलिक ने आखिरी मुकाबला 2021 के विश्व कप में खेला था।
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 34 मैच की 32 पारियों में 154.23 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54* रन रहा है। इस खिलाड़ी ने अपना पहला विश्व कप मुकाबला साल 2007 और आखिरी मुकाबला साल 2016 में खेला था।
कामरान अकमल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए पहला मुकाबला साल 2007 में खेला था। कामरान ने 30 मैच की 28 पारियों में 20.96 की औसत और 115.92 की स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा है। उन्होंने अपना आखिरी विश्व कप मैच साल 2014 में खेला था।
उमर अकमल
मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल काफी दिनों से पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं। हालाकि, उनका प्रदर्शन टी-20 विश्व कप में अच्छा रहा है। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। इस खिलाड़ी ने 20 मैच की 18 पारियों में 34.71 की औसत और 132.42 की स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है।