न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: नाथन लियोन ने पहले टेस्ट में लिए कुल 10 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 172 रन से हराते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की। जीत के लिए मिले 369 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 196 रन ही बना सकी। कंगारू टीम से जीत के नायक नाथन लियोन रहे, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए। आइए उनके प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही लियोन की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान लियोन ने टॉम ब्लंडेल (33), स्कॉट कुग्गेलिन (0), मैट हेनरी (42) और टिम साउथी (1) के विकेट लिए। उन्होंने 8.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 43 रन दिए। दूसरी पारी के दौरान उन्होंने टॉम लैथम (8), केन विलियमसन (9), रचिन रविंद्र (59), ब्लंडेल (0), ग्लेन फिलिप्स (1) और टिम साउथी (7) के विकेट चटकाए। उन्होंने कुल 27 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2.40 की इकॉनमी रेट से 65 रन खर्च किए।
लियोन ने लिया अपना 5वां 10 विकेट हॉल
यह उनके टेस्ट करियर का 5वां 10 विकेट हॉल रहा। यह दूसरा ऐसा मौका है, जब इस अनुभवी गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी टेस्ट में कम से कम 10 विकेट लिए हैं। टेस्ट करियर में विकेटों के मामले में लियोन ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्श (519) को पीछे छोड़ा है। उनके नाम अब 30.35 की औसत से 527 विकेट हो गए हैं। वह इस प्रारूप में 7वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
लियोन चौथी पारी में दूसरे सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
इस प्रदर्शन के बाद लियोन के टेस्ट की चौथी पारी में 27.31 के औसत से 119 विकेट हो गए हैं। उन्होंने चौथी पारी में 6 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ (115) को पीछे छोड़ दिया है। चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वॉर्न (138) के नाम है। मुरलीधरन (106) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ (103) ही चौथी पारी में 100 से अधिक विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज हैं।
WTC इतिहास में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले गेंदबाज बने लियोन
लियोन पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास (सभी चक्रों को मिलाकर) में 10वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने WTC में 9 बार 5 विकेट हॉल लिए हुए हैं। WTC 2023-25 में लियोन ने 8 मैचों में 22.05 की औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं। वह मौजूदा चक्र में फिलहाल चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
लियोन ने मुरलीधरन और वॉर्न के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
यह न्यूजीलैंड की धरती पर लियोन का पहला 5 विकेट हॉल है। इसके साथ ही यह 9वां ऐसा देश है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वह इससे पहले श्रीलंका, वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड और पाकिस्तान में 5 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इस मामले में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न की बराबरी की है, जिन्होंने भी 9 देशों में 5 विकेट हॉल लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से दर्ज की जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन के बड़े शतक (174*) की मदद से 383 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में मेजबान टीम 179 रन बनाकर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी में ग्लेन फिलिप्स की उम्दा गेंदबाजी (5/45) के बीच 164 रन ही बना सकी। जीत के लिए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 196 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड में 6 विकेट चटकाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने लियोन
लियोन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18.90 की औसत से 60 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलियाई के लिए वॉर्न (103) ने कीवी टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लिए हैं। लियोन न्यूजीलैंड में 6 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बने हैं।