एशिया कप 2023: भारतीय टीम में जगह बनाने से कुलदीप-अक्षर से कैसे पिछड़े चहल?
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। वनडे प्रारूप में खेले जाने वाले इस आयोजन के 9 मैच श्रीलंका में और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय दल में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को चुना गया है, जबकि युजवेंद्र चहल को बाहर रखा गया है। ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि आखिर चहल जैसा अनुभवी गेंदबाज किस वजह से इन दोनों गेंदबाजों से पिछड़ गया।
कुलदीप की फॉर्म और अक्षर की बल्लेबाजी काबिलियत से पिछड़े चहल
कुलदीप के चयन के पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी हालिया शानदार फॉर्म है। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 वनडे मैचों में 7 विकेट लिए थे। 4 टी-20 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए थे। जहां तक अक्षर की बात है वह गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं, जिसके चलते उनका चयन चहल पर भारी पड़ा।
एशिया कप के वनडे प्रारूप में प्रदर्शन
एशिया कप टीम में कुलदीप के चयन की बड़ी वजह इसके वनडे प्रारूप में उनका पिछला शानदार प्रदर्शन भी है। उन्होंने एशिया कप के 6 मैचों में 23.70 की औसत और 4.08 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। इसी तरह चहल ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 32.83 की औसत और 4.47 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं। अक्षर ने फिलहाल इस टूर्नामेंट के वनडे प्रारूप का कोई मैच नहीं खेला है।
एशिया में कैसा रहा है तीनों का प्रदर्शन?
कुलदीप ने एशिया में खेले गए 47 वनडे मैचों में 29.77 की औसत और 5.45 की इकॉनमी रेट से 75 विकेट लिए हैं। चहल ने एशिया में खेले अपने 29 वनडे मैचों में 29.00 की औसत और 5.08 की इकॉनमी रेट से 46 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। जहां तक अक्षर का सवाल है उन्होंने एशिया में खेले गए 35 मैचों में 40 विकेट लिए हैं और 316 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में तीनों का प्रदर्शन
कुलदीप ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 84 मैचों में 26.55 की औसत और 5.16 की इकॉनमी रेट से 141 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार मैच में 5 विकेट हॉल लिया है। चहल ने 72 वनडे मैचों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसी प्रकार अक्षर ने 52 वनडे मैचों में 58 विकेट लिए हैं और 413 रन बनाए हैं।