BCCI ने की विश्व कप 2023 के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म की घोषणा, जानिए पूरा कार्यक्रम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुकमायशो को वनडे विश्व कप 2023 के लिए टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में घोषित किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और निर्णायक मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 अभ्यास मैचों सहित कुल 58 मुकाबले खेले जाएगे। यह मैच देश में 12 प्रमुख स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। पहले मैच में विश्व कप 2019 की विजेता इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
विश्व कप 2023 के लिए टिकटों की बिक्री का कार्यक्रम इस प्रकार है
मास्टरकार्ड प्री-सेल 24 अगस्त को शाम 6 बजे शुरू होगी। इस दिन अभ्यास खेलों को छोड़कर सभी गैर-भारतीय इवेंट के टिकट बुक होगे। 29 अगस्त को अभ्यास खेलों को छोड़कर सभी भारतीय मैच के और 14 सितंबर को सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट बुक होंगे।
अन्य सभी उपयोगकर्ताओं के लिए टिकट बिक्री रात 8 बजे से
25 अगस्त रात 8 बजे से: गैर-भारत अभ्यास मैच और सभी गैर-भारत इवेंट मैच 30 अगस्त रात 8 बजे से: भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में 31 अगस्त रात 8 बजे से: भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में 1 सितंबर रात 8 बजे से: भारत के मैच धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में 2 सितंबर रात 8 बजे से: भारत के मैच बेंगलुरु और कोलकाता में 3 सितंबर: भारत का मैच अहमदाबाद में 15 सितंबर: सेमीफाइनल और फाइनल
BCCI के CEO ने कही ये बात
BCCI के CEO (अंतरिम) हेमांग अमीन ने कहा, "हम विश्व कप 2023 के करीब पहुंच रहे हैं, जो इस साल के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में बड़ा इवेंट है। हम टिकटिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बुकमायशो का अनावरण करते हुए रोमांचित हैं। ऑनलाइन टिकट बिक्री की शुरुआत विश्व कप 2023 की तैयारी में एक महत्वपूर्ण क्षण। अटूट विश्वास के साथ हम एक निर्बाध टिकटिंग अनुभव की आशा करते हैं, जिसका उद्देश्य प्रशंसकों को रोमांचक ऑन-फील्ड मुकाबलों तक निर्बाध पहुंच प्रदान करना है।"