बांग्लादेश बनाम भारत: श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने लगाए अर्धशतक
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में भारत के श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने शानदार अर्धशतक लगाए हैं।
अय्यर ने जीत के लिए मिले 272 रनों का पीछा करते हुए अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक 69 गेंदों में पूरा किया।
दूसरी तरफ अक्षर ने दूसरा अर्धशतक 50 गेंदों में पूरा किया।
इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
साझेदारी
अय्यर ने अर्धशतक लगाकर साझेदारी की
भारत के शीर्ष क्रम ने निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोए और मेहमान टीम का स्कोर एक समय 69/4 हो गया। हालांकि, इस साल जबरदस्त लय में नजर आ रहे अय्यर ने टिककर खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
दूसरे छोर से अक्षर ने भी अच्छी गति से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया।
इन दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 101 गेंदों में 107 रनों की साझेदारी की।
अय्यर
अय्यर ने पूरे किए 1,500 रन
अय्यर ने 102 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 82 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 1,500 रन पूरे कर लिए हैं।
अय्यर के अब 38 मैचों में 49.48 की औसत से 1,534 रन हो गए हैं।
इस साल अय्यर भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022 में अब तक 721 रन बना लिए हैं।
अक्षर
ऐसी रही अक्षर की अर्धशतकीय पारी
दबाव में बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 56 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर छठे विकेट के रूप में 189 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
अक्षर के अब 45 वनडे में 105.11 की स्ट्राइक रेट से 329 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 64 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं।
दूसरा वनडे
बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त
बांग्लादेश के शीर्ष क्रम ने निराश किया और मेजबान टीम ने 69 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में मेहदी हसन ने शतक (100*) और महमूदुल्लाह (77) ने अर्धशतक लगाकर टीम को 271/7 तक पहुंचा दिया।
जवाब में भारत से विराट कोहली (5), शिखर धवन (8) और केएल राहुल (14) सस्ते में सिमट गए। हालांकि, श्रेयस अय्यर (82), अक्षर पटेल (56) और रोहित शर्मा (52*) के बावजूद भारत 266/9 ही बना सका।