पहला टेस्ट: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे दिन हार टालने में कामयाब रहा बांग्लादेश
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत की तैयारी कर ली है।
513 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 272 रनों पर ही अपने छह विकेट गंवा दिए हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब लक्ष्य से 241 रन पीछे है, जबकि उसके हाथ में केवल चार विकेट ही शेष बचे हैं और पूरे एक दिन का खेल बाकी है।
आइए चौथे दिन के खेल के बारे में जानते हैं।
बांग्लादेश बल्लेबाजी
ओपनर्स के आउट होते ही लड़खड़ाई बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश टीम की दूसरी पारी में शुरुआत तो काफी अच्छी रही, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज लड़खड़ा गए।
पहले विकेट के लिए नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन ने 277 गेंदों में 124 रनों की अहम साझेदारी की।
शांतो ने 156 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके भी जमाए। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी का ये तीसरा टेस्ट अर्धशतक रहा।
उसके बाद यासिर (5), लिटन दास (19) और नुरुल हसन (3) ने निराश किया।
जाकिर हसन
जाकिर ने डेब्यू मैच में जमाया शानदार शतक
जाकिर ने डेब्यू टेस्ट में शतक जमाकर काबिलियत दिखाई।
उन्होंने 223 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर वे आउट हो गए।
उन्होंने पारी में 44.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और एक छक्का लगाया।
जाकिर डेब्यू टेस्ट में शतक जमाने वाले दुनिया के 113वें बल्लेबाज बने हैं।
जाकिर से पहले ये कारनामा भारत के श्रेयस अय्यर ने किया था, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाया था।
रिकॉर्ड
जाकिर डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज
जाकिर से पहले बांग्लादेश के लिए तीन बल्लेबाज अपने डेब्यू टेस्ट क्रिकेट मैच में शतक बना चुके हैं।
अमीनुल इस्लाम, अबुल हसन और मोहम्मद अशरफुल ये कारनामा कर चुके हैं।
अमीनुल ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में साल 2000 में 145 रन की पारी खेली थी।
इसी तरह अबुल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में 113 रन बनाए थे।
अशरफुल ने श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर, 2001 को 114 रन की पारी खेली थी।
रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साझेदारी
बांग्लादेश के लिए शांतो और जाकिर की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (124) करने वाली जोड़ी बन गई है।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से पहले विकेट के लिए यह पहली शतकीय साझेदारी रही।
इससे पूर्व भारत के खिलाफ साल 2010 में इमरूल कायेस और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े थे।
तीसरे नंबर पर जावेद उमर और नफीस इकबाल की जोड़ी (48 रन, 2004) है।
रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ टेस्ट में दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी
बांग्लादेश की ओर से शांतो और जाकिर की जोड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
बांग्लादेश के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जुनैद सिद्दीकी और तमीम इकबाल के नाम दर्ज है। इन दोनों ने साल 2010 में 200 रनों की साझेदारी की थी।
तीसरे नंबर पर आफताब अहमद और अशरफुल की जोड़ी है, जिसने 2004 में 115 रनों की साझेदारी की थी।
जानकारी
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 2022 ऐसा एकमात्र वर्ष है जब एक ही साल में चौथी पारी में चार बार पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कायम की गई है। इससे पूर्व 1984, 1999, 2006, 2008 और 2021 में तीन-तीन बार ऐसा हो चुका है।
गेंदबाजी
दूसरी पारी में कैसी रही भारत की गेंदबाजी?
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों को पहला विकेट लेने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।
शांतो और जाकिर की जोड़ी ने लगभग सभी भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की।
47वें ओवर में जाकर भारतीयों को शांतो के रूप में पहली सफलता मिली, उन्हें उमेश यादव ने पंत के हाथों कैच करवाकर चलता किया।
अक्षर पटेल दूसरी पारी में प्रवाभी नजर आए और उन्होंने तीन विकेट लिए।
पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले कुलदीप के खाते में एक विकेट आया।