न्यूजीलैंड-A के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया-A की टीम घोषित, कुलदीप यादव को मिला मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते बुधवार (24 अगस्त) को न्यूजीलैंड-A के खिलाफ अगले महीने होने वाले चार-दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-A टीम की घोषणा कर दी है। प्रियांक पांचाल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। BCCI द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव और तिलक वर्मा को भी मौका मिला है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में भी कप्तानी कर चुके हैं पांचाल
पांचाल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे में भी इंडिया-A की कमान संभाल चुके हैं। वहीं तिलक वर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से प्रभावित किया था। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप की बात करें तो वह भारतीय टीम से लगातार अंदर-बाहर हो रहे हैं। वह हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे में तीन वनडे में खेले और तीन ही विकेट ले सके थे।
सरफराज और पाटीदार को भी मिला मौका
रणजी ट्रॉफी 2021-22 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज खान और अपने प्रदर्शन से मध्य प्रदेश को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले रजत पाटीदार को भी चुना गया है। पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने वाले पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को नहीं चुना गया है जबकि चयनकर्ताओं ने इस बार रुतुराज गायकवाड़ को मौका दिया है। वहीं विकेटकीपर श्रीकर भरत भी टीम का हिस्सा हैं।
ऐसी है इंडिया-A की टीम
कुलदीप के अलावा गेंदबाजी विभाग में प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक और अर्जन नागवासवाला ने अपनी जगह बरकरार रखी है। ईशान पोरेल और नवदीप सैनी टीम में नहीं चुने गए हैं जबकि यश दयाल और मुकेश कुमार अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इंडिया-A टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागसवाला।
ऐसा है न्यूजीलैंड-A के खिलाफ सीरीज का कार्यक्रम
न्यूजीलैंड-A के भारत दौरे की शुरुआत 01 सितंबर को होने वाले पहले चार-दिवसीय मैच से हो जाएगी। वहीं 08-11 और 15-18 सितंबर तक क्रमशः दूसरे और तीसरे मैच खेले जाएंगे। ये चार-दिवसीय मैचों की सीरीज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और हुबली के राजनगर स्टेडियम में खेली जाएगी। इसके बाद 22, 25 और 27 सितंबर को तीन वनडे (अनौपचारिक) खेले जाएंगे। यह वनडे सीरीज चेन्नई में खेली जाएगी।