दूसरा वनडे: पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने बनाए 246 रन, चहल ने चटकाए चार विकेट
क्या है खबर?
लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले खेलते 49 ओवरों में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है।
मेजबान इंग्लैंड से मोईन अली ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उनके अलावा डेविड विली ने 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दूसरी तरफ भारत से युजवेंद्र चहल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
इंग्लैंड ने की सधी हुई शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने संभलकर बल्लेबाजी की।
क्रीज पर समय बिता चुके रॉय 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करवा दिया।
शुरुआती 10 ओवरों के बाद इंग्लैंड ने रॉय के विकेट के नुकसान पर 46 रन बनाए।
मध्यक्रम
इंग्लैंड का मध्यक्रम लड़खड़ाया
दूसरे सलामी बल्लेबाज बेयरस्टो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 38 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
इसके बाद जो रूट (11), बेन स्टोक्स (21) और जोस बटलर (4) ने निराश किया और सस्ते में सिमट गए।
आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन 33 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।
खराब बल्लेबाजी के बीच इंग्लैंड ने 148 के स्कोर तक अपने छह विकेट खो दिए।
अर्धशतकीय साझेदारी
मोईन और विली ने पारी को संभाला
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए मोईन ने उम्दा बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से डेविड विली का अच्छा साथ मिला।
दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 62 रनों की उपयोगी साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोईन 64 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हो गए।
विली ने 49 गेंदों में 41 रन बनाए।
गेंदबाजी
चहल ने चटकाए चार विकेट
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने बेयरस्टो, रुट, स्टोक्स और मोईन के विकेट अपने नाम किए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4.8 की इकॉनमी रेट से 48 रन देकर एक विकेट लिया।
पहले वनडे में छह विकेट चटकाने वाले बुमराह आज कमाल नहीं कर सके और दो विकेट हासिल किए।
हार्दिक पंड्या ने दो जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया।